menu-icon
India Daily

6500 रुपये से कम में आ गया Poco C71, डिस्काउंट के साथ कीमत हो जाएगी और भी कम

Poco C71 Launch: भारतीय मार्केट में Poco C71 को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले पेश होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Poco C71
Courtesy: Poco

Poco C71 Launch: भारतीय मार्केट में Poco C71 को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले पेश होगा. वहीं, यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T7250 चिपसेट पर काम करेगा. इसमें 5200mAh की बैटरी, 32 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. 

Poco C71 की कीमत और उपलब्धता: इसकी कीमत 4GB + 64GB स्टोरेज के लिए 6,499 रुपये से शुरू होती है, जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. फोन की पहली सेल 8 अप्रैल को होगी. यह देश में Flipkart के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसे कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर में पेश किया गया है.

एयरटेल प्रीपेड यूजर इस फोन को 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स को अतिरिक्त 50GB डाटा जैसे कुछ स्पेशल लाभों का मजा ले पाएंगे, जो 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर लाइव हो जाएगा.

Poco C71 के फीचर्स:

Poco C71 में 6.88 इंच HD+ (720x1640 पिक्सल) स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600nits पीक ब्राइटनेस लेवल और ट्रिपल TÜV रीनलैंड आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन शामिल है जिसमें लो ब्लू, लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन शामिल हैं. डिस्प्ले में वेट टच सपोर्ट है. इसके साथ यूजर्स गीले हाथों से भी फोन चला सकते हैं. 

यह फोन यूनिसॉक T7250 SoC पर काम करात है. इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को 12GB तक और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. Poco C71 में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है. फोन IP52 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है.

Poco C71 में 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी है.  इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, GPS, FM, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं.