Discount on POCO C65: मार्केट में बजट रेंज में कई फोन्स मौजूद हैं जिन्हें 7 से 8 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. कुछ ऐसे फोन्स भी हैं जो 16 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट के साथ आते हैं और इन्हें बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. Flipkart पर POCO C65 उपलब्ध कराया गया है जिसकी कीमत 8,000 रुपये से कम है. अगर इसके साथ एक्सचेंज ऑफर लिया जाए तो इसे 1,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस कीमत में यह फोन एक अच्छा ऑफर साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं POCO C65 की कीमत और ऑफर्स.
POCO C65 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है लेकिन इसे 40% डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 6,400 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यह फोन मात्र 1,599 रुपये में मिल जाएगा.
POCO C65 के फीचर्स: इस फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8 जबी की रैम दी गई है जिसे और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा जिसके बाद इसकी रैम 16 जीबी तक बहो जाएगी. इसमें 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल, दूसरा AI लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही यबह फोन हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है.