Poco C65 India Launch Today: आज भारतीय मार्केट में Poco C65 लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट मौजूद है. इसमें एचडी+ डिस्प्ले है.
Poco C65 की संभावित डिटेल्स:
फोन में 6.74 इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है. फोन में ARM माली-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है. साथ ही 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करता है.
फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है जो माइक्रो USB पोर्ट के जरिए 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. यह 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और ग्लोनास कनेक्टिविटी के साथ आता है.