PM Modi AC Yojana 2025: सरकार फ्री दे रही 1.5 टन का AC! कहीं आप तो नहीं पड़ गए चक्कर में
PM Modi AC Yojana 2025: अगर आपके पास भी फ्री एसी को लेकर किसी सरकारी योजना का मैसेज आया है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

PM Modi AC Yojana 2025: क्या आपको भी मैसेज मिला जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी एसी स्कीम 2025 के तहत भारत सरकार 1.5 करोड़ 5-स्टार एयर कंडीशनर फ्री दे रही है? अगर हां, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह एक फर्जी मैसेज है. PIB ने इस दावे को खारिज कर दिया है. PIB फैक्ट चैक के आधिकारिक हैंडल से इसके लिए पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है.
PIB Fact Check के X (पूर्व में Twitter) पोस्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर यह मैसेज तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया हैकि पीएम मोदी एसी योजना 2025 के तहत, सरकार फ्री 5-स्टार एयर कंडीशनर दे रही है और 1.5 करोड़ एसी पहले ही तैयार हो चुके हैं. PIB ने इस दावे को फेक बताया है. यहां देखें पोस्ट-
फर्जी है पीएम मोदी एसी योजना:
व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. मैसेज में लोगों से इसे शेयर करने और अपडेट के लिए एक खास अकाउंट को फॉलो करने की रिक्वेस्ट भी की गई है. सरकार ने इस योजना को फर्जी बताते हुए कहा है कि ऐसी कोई योजना घोषित नहीं की गई है जिसमें 5-स्टार एयर कंडीशनर मुफ्त दिए जाएंगे.
आपको रहना चाहिए सावधान:
इस तरह की फर्जी पोस्ट अक्सर लोगों को गुमराह करने के लिए होती हैं. इनका इस्तेमाल लोगों की पर्सनल जानकारी इक्ट्ठा करने के लिए किया जाता है. साथ ही अनवेरिफाइड पेजों पर ट्रैफिक लाने के लिए किया जा सकता है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वो किसी भी अननोन लिंक पर क्लिक न करें और किसी के साथ भी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें. किसी भी वेबसाइट पर जानकारी शेयर करने से बचें.