Pixel स्मार्टफोन्स पर हैकिंग का खतरा, बचने के लिए फटाफट करें ये जरूरी काम
Pixel Smartphones Security Update: अगर आप पिक्सल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. इन फोन्स में एक सिक्योरिटी खामी सामने आई है जिसमें यूजर्स का डाटा समेत कॉल्स और मैसेजेज को भी हैक किया जा सकता है. इस परेशानी से कैसे बचा जाए चलिए जानते हैं.
Pixel Smartphones Security Update: एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर हमेशा से ही हैकिंग का खतरा बना रहता है और अब इस लिस्ट में Google Pixel का नाम भी जुड़ गया है. इन फोन्स में एक बड़ी सिक्योरिटी खामी सामने आई है जिसके बारे में चेतावनी भी दी गई है. कहा गया है कि ये खामियां फोन को हैक किए जाने की कोशिश में मदद कर सकती हैं. Google ने आखिरकार नए Pixel 9 सीरीज मॉडल समेत एलिजिबल Pixel डिवाइस के लिए इस कमी के लिए फिक्स जारी किया है.
यह समस्या काफी बड़ी है और कंपनी ने इसके लिए फिक्स जारी किया है जिसे यूजर्स को तुरंत ही अपडेट कर लेना चाहिए. Pixel अपडेट इस हफ्ते रोलआउट किया जा रहा है और अगले कुछ हफ्तों में एलिजिबल Pixel डिवाइस के लिए ओवर द एयर (OTA) अपडेट उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Google Pixel की सिक्योरिटी प्रॉब्लम:
Google Pixel डिवाइस को एक apk कमी के कारण बड़े खतरे का सामना करना पड़ा है जो हैकर्स को डिवाइस की कड़ी सिक्योरिटी को आसानी से बायपास करने और कॉल, मैसेज समेत अन्य एक्टिविटीज की निगरानी करने की अनुमति देगा. लेटेस्ट एंड्रॉइड सिक्योरिटी बुलेटिन में कई हाई रिस्क लेवल की समस्याएं बताई गई हैं. यह प्री-इंस्टॉल ऐप को हाइलाइट करती है जो पिक्सल डिवाइस में हैक होने का मुख्य कारण है.
कौन से डिवाइस प्रभावित हुए:
इस लिस्ट में Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel Tablet, Pixel Fold, Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 8a, Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल है.
Pixel सितंबर 2024 अपडेट में क्या-क्या दिया जाएगा:
-
सिक्योरिटी कमी को दूर करने के लिए थर्ड पार्टी के APK को हटाया जाएगा.
-
कुछ स्थितियों में वायरलेस (वाई-फाई) स्टेबल और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाना.
इस तरह करें लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन को अपडेट:
-
सबसे पहले आपको सेटिंग्स पर जाना होगा.
-
फिर सिस्टम पर जाएं और सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें.
-
इसके बाद अपडेट चेक करें और अगर अपडेट उपलब्ध हो तो उसे इंस्टॉल कर लें.