menu-icon
India Daily

Watch: कुत्ते ने खेल-खेल में चबाया पावर बैंक, चंद सेकेंड्स में घर बन गया आग का गोला!

Powerbank Blast: एक कुत्ते ने पावर बैंक चबाया और उसमें आग लग गई. यह मामला है तुलसा ओक्लाहोमा का, जहां एक घर में एक कुत्ते ने पावर बैंक चबा लिया और धीरे-धीरे कर उसमें आग लग गई है. पावर बैंक की लिथियम-आयन बैटरी में चिंगारी निकली और आग लग गई. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Powerbank Blast
Courtesy: YouTube

Powerbank Blast: आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे हैं जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे. हो सकता है कई लोगों को हंसी भी आ जाए. एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक घर में मौजूद कुत्ते ने कुछ ऐसा किया कि घर में आग लग गई है. दरअसल, कुत्ते ने अनजाने में एक पोर्टेबल पावर बैंक चबा लिया जिसके चलते उसकी बैटरी में स्पार्क हुआ और घर में आग लग गई. यह मामला ओक्लाहोमा तुलसा का है. 

यहां से लोकल फायर ऑफिस ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घर में पालतू जानवर हैं उन्हें सावधानी बरतनी होगी. एक कुत्ते ने पोर्टेबल पावर बैंक को चबा लिया, जिससे लिथियम-आयन बैटरी में चिंगारी निकली और आग लग गई.

जारी हुआ इनसाइड फुटेज: 

तुलसा के फायर डिपार्टमेंट ने इस घटना की इनडोेर फुटेज जारी की है जिसमें कुछ ही पलों में घर में आग गई है. इस वीडियो में पालतू जानवर पोर्टेबल पावर बैंक से खिलौने की तरह खेल रहा था. वो इसे चबा भी रहा था. इसे चबाते हुए लिथियम-आयन बैटरी में छेद न हो गया. इसके बाद केमिकल रिएक्शन हुआ और आग लग गई है. इसके चलते धीरे-धीरे पूरे लिविंग रूम में आग लग गई. 

कुत्ते के लगातार पावर बैंक चबाने से इसमें इतनी गर्मी पैदा हुई कि पावर बैंक में खराबी आ गई है और ओवरीहटिंग और रिएक्शन के चलते यह हादसा हुआ. आग लगते ही कुत्ते के बडे में आग लग गई और जल्द ही वो पास के सोफे तक पहुंच गई. फायर चीफ सारा जॉनसन ने कहा, "हमने पहले भी कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से आग लगते हुए देखा है, लेकिन यह हमारा पहला मामला है जिसमें कुत्ते और पावर बैंक शामिल हैं."

बच्चों और जानवरों को रखें दूर: 

इसी तरह के मामलों को रोकने के लिए तुलसा फायर डिपार्टमेंट ने यूजर्स को लिथियम-आयन बैटरी को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा है. साथ ही इन्हें बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखने की भी सलाह दी है.