ठप पड़ा UPI, Paytm-PhonePe-GPay सब हो गए डाउन; यूजर्स परेशान
UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बड़ी खराबी आने के कारण पूरे भारत में कई यूजर्स के लिए डिजिटल भुगतान ठप हो गया.
UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बड़ी रुकावट आ गई है जिसके चलते पूरे भारत में कई यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट ठप हो गया है. इस बात की जानकारी कई यूजर्स ने सोशल मीडिया और आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट की. बता दें कि पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे लोकप्रिय ऐप ठप हो गई हैं और काम नहीं कर रही हैं.
इस समस्या ने लोकल शॉप, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर समेत रोजमर्रा के पेमेंट्स के लिए यूपीआई पर निर्भर लोगों की परेशानी खड़ी कर दी है. सोशल मीडिया पर आउटेज की रिपोर्ट की गई. लोगों ने इसके लिए काफी पोस्ट भी किए हैं.
अभी तक NPCI की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं है. वहीं, यह भी पता नहीं चला है कि यूपीआई डाउन का कारण क्या है. जैसे ही NPCI की तरफ से कोई बयान जारी किया जाएगा, हम आपको अपडेट करेंगे. तब तक आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने से बचें.