UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बड़ी रुकावट आ गई है जिसके चलते पूरे भारत में कई यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट ठप हो गया है. इस बात की जानकारी कई यूजर्स ने सोशल मीडिया और आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट की. बता दें कि पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे लोकप्रिय ऐप ठप हो गई हैं और काम नहीं कर रही हैं.
इस समस्या ने लोकल शॉप, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर समेत रोजमर्रा के पेमेंट्स के लिए यूपीआई पर निर्भर लोगों की परेशानी खड़ी कर दी है. सोशल मीडिया पर आउटेज की रिपोर्ट की गई. लोगों ने इसके लिए काफी पोस्ट भी किए हैं.
🚨UPI is down, Please carry your wallet#UPI #NPCI #DigitalPayments #Paytm #phonepe #gpay pic.twitter.com/E4OEfGsTvA
— Everyday Pursuits (@evrydaypursuit) April 12, 2025
डाउनडिटेक्टर पर काफी तेजी से शिकायते की गईं. साइट के अनुसार, दोपहर 12:00 बजे के आसपास शिकायतों की संख्या 1,200 से ज्यादा हो गई. लगभग 66 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें पेमेंट करने में समस्या आ रही है. वहीं, 34 प्रतिशत ने फंड ट्रांसफर में समस्या की जानकारी दी. आउटेज ने कई बैंकों और प्लेटफॉर्म के यूजर्स को प्रभावित किया जिससे लोग पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डेवलप किया गया एक क्विक पेमेंट सिस्टम है. यह रतीय रिजर्व बैंक की देखरेख में ऑपरेट किया जाता है. यह यूजर्स को NPCI से किसी भी तरह की फीस दिए बिना पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है. UPI का इस्तेमाल छोटे किराने के बिल से लेकर बड़े फंड ट्रांसफर तक के लेन-देन के लिए किया जाता है.
UPI is down again today, all payment are getting failed.
— Bikram (@honestvikram) April 12, 2025
Atleast there should be prior intimation sent incase of planned outage.
So we can plan accordingly #UPIDown#upidown
अभी तक NPCI की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं है. वहीं, यह भी पता नहीं चला है कि यूपीआई डाउन का कारण क्या है. जैसे ही NPCI की तरफ से कोई बयान जारी किया जाएगा, हम आपको अपडेट करेंगे. तब तक आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने से बचें.