Paytm Payments Bank: क्या आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि 29 फरवरी के बाद से Paytm की एक लोकप्रिय सर्विस को बंद किया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने Paytm के Payments Bank पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा. 29 फरवरी के बाद से Paytm Payments Bank इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को किसी भी तरह की बैंकिंग सुविधाएं नहीं दी जाएंगी.
Paytm Payments Bank यूजर्स नहीं कर पाएंगे कोई ट्रांजेक्शन:
Paytm Payments Bank के मौजूदा यूजर्स अपने पेटीएम वॉलेट, पेटीएम फास्टैग या मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आप नहीं जानते हैं कि मोबिलिटी कार्ड कहां यूज होता है तो बता दें कि इसका इस्तेमाल शॉपिंग बिल, पार्किंग फीस, एटीएम विड्रॉल, मेट्रो और बस ट्रैवल, फ्यूज या फूड बिल आदि के पेमेंट के लिए किया जाता है.
सिर्फ यही नहीं, फंड ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकेगा. न तो आप बिल पेमेंट कर पाएंगे और न ही यूपीआई पेमेंट. इसके साथ ही बैंक में पैसा भी जमा नहीं कर पाएंगे. लेकिन जो भी बैलेंस आपके पेमेंट अकाउंट में होगा उसे आप एक्सेस कर पाएंगे. इसे विड्रॉ भी किया जा सकेगा.
बता दें कि यह कदम Paytm के बैंकिंग ऑपरेशन्स के लिए लागू किया गया है लेकिन यह नहीं बताया गया है कि यह एक्सट्रनल बैंक ट्रांजेक्शन को इफेक्ट करेगा या नहीं. इसका मतलब यह है कि ऐसा हो सकता है, आप Paytm से तब तक UPI पेमेंट कर पाएं जब तक वो किसी एक्सटर्नल अकाउंट से कनेक्टेड है. हालांकि, Paytm वॉलेट Paytm पेमेंट्स बैंक का हिस्सा है तो आप शायद इसका इस्तेमाल न कर पाएंगे.