Paytm Wallet Deactivation: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने कुछ यूजर्स को झटका दे दिया है. दरअसल, पेटीएम कुछ अकाउंट्स को बंद करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने नोटिस भी जारी किया है. कंपनी ने यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन यूजर्स के अकाउंट पिछले एक साल के दौरान इनएक्टिव रहे हैं, जीरो बैलेंस पर रहे हैं या फिर कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, उन्हें 20 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा. इसके बारे में यूजर्स को पहले ही नोटिस जारी कर दिया जाएगा.
कंपनी ने नोटिस में लिखा है, ‘प्रिय ग्राहक, उन सभी वॉलेट्स को 20 जुलाई 2024 को बंद कर दिया जाएगा जिनमें 1 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ या फिर बैलेंस जीरो है. सभी प्रभावित यूजर्स को नोटिस भेजा जाएगा और यूजर्स को वॉलेट बंद करने से पहले 30 दिनों का नोटिस पीरियड दिया जाएगा.’
PPBL अकाउंट्स में ये बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक ने जो मार्च में जारी दिशा-निर्देश जारी किए थे उनके मुताबिक किए जा रहे हैं. इन निर्देशों के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट/वॉलेट 15 मार्च के बाद कोई भी नया डिपॉजिट या नया अकाउंट एक्सेप्ट नहीं करेंगे. हालांकि, यूजर्स बैंक में मौजूद पैसों को खर्च कर सकते हैं या फिर दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
अगर आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट या वॉलेट में पैसा है और आपने लगभग एक साल से ज्यादा से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसे बंद होने से रोकने के लिए कुछ काम कर सकते हैं जिसमें नॉमिनेशन फैसिलिटी, बैलेंस इंक्वायरी, नेट बैंकिंग, एटीएम ट्रांजेक्शन आदि शामिल है.
अगर आपका वॉलेट बंद हो जाता है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगो जिससे आपका वॉलेट दोबारा रिएक्टिवेट हो जाएगा.
इसके लिए सबसे पहले https://m.paytm.me/cb_wal पर जाएं या आप ऐप से PPBL सेक्शन में भी जा सकते हैं.
इसके बाद Wallet पर टैप करें.
अब आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Your Wallet is Inactive.
इसके बाद Activate Wallet पर टैप करें.
बस आपका काम हो जाएगा.