menu-icon
India Daily

Passport Scam: जल्दी पासपोर्ट बनवाने के चक्कर में पड़ जाएंगे लेने के देने, इन फेक वेबसाइट्स से रहें सावधान

Passport Scam: फेक वेबसाइट्स का जाल कितना तेजी से बढ़ रहा है ये तो आप सभी जानते हैं. पासपोर्ट सेवा के नाम पर भी ऐसी ही कई वेबसाइट्स चल रही हैं जिनसे आपको बचकर रहना है. कुछ फेक वेबसाइट्स के बारे में हम यहां बता रहे हैं जिनसे विदेश मंत्रालय ने सावधान रहने के लिए कहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Passport Scam
Courtesy: Canva

Passport Scam: पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में कुछ टेक्निकल रिपेयर्स चल रहे थे जिसके बाद अब पासपोर्ट सेवा पोर्टल की सर्विसेज को रिस्टोर कर दिया गया है. 2 सितंबर, 2024 को विदेश मंत्रालय ने एक अहम अपडेट दिया था जिसमें पासपोर्ट की फेक वेबसाइट्स के बारे में आगाह किया गया था जो लोगों से ज्यादा पैसे लेती हैं. इससे कई लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था और पैसे भी गंवाने पड़े थे. 

विदेश मंत्रालय ने धोखाधड़ी वाली वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन की बढ़ती संख्या को देखते हुए चेतावनी जारी की थी जो बिना सोचे-समझे ही लोगों का फायदा उठा रही थीं. ये फर्जी प्लेटफॉर्म पासपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं जिनमें ऑनलाइन फॉर्म भरने या अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने जैसे काम किए जाते हैं. 

फेक वेबसाइट्स पर न करें भरोसा: 

मंत्रालय के अनुसार, ये धोखाधड़ी वाले प्लेटफॉर्म लोगों की सेंसिटिव जानकारी चुराते हैं और फिर उनके सर्विसेज के लिए ज्यादा पैसों की मांग करते हैं. जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर ये सर्विसेज फ्री या फिर मामूली शुल्क के साथ उपलब्ध होती हैं. नीचे देखें इन फर्जी वेबसाइट्स की लिस्ट:

  • www.applypassport.org

  • www.online-passportindia.com

  • www.passportindiaportal.in

  • www.passport-india.in

  • www.passport-seva.in

  • www.indiapassport.org

कैसे पहचानें: ये वेबसाइट्स अक्सर .org या .in से खत्म होती हैं. अगर किसी वेबसाइट के आखिरी में ये लगा है तो समझ जाइए कि ये वेबसाइट फर्जी है. मंत्रालय नागरिकों को पासपोर्ट सर्विसेज के लिए इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह देता है. 

पासपोर्ट स्कैम से बचने के लिए करें ये काम: 

  • पासपोर्ट से संबंधित किसी भी एक्टिविटी के लिए हमेशा आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें. किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप पर न जाएं.

  • पासपोर्ट सर्विस देने का दावा करने वाली किसी भी अनौपचारिक वेबसाइटों पर कोई शुल्क न दें. 

  • .org या .in में खत्म होने वाले वेबसाइट्स से सावधान रहें क्योंकि ये नकली हो सकती हैं. 

  • यह सुनिश्चित करने के लिए URL सही हो. पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है. 

  • अगर आप किसी फेक वेबसाइट पर जाते हैं तो अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करें.