Parcel Scam Safety Tips: पार्सल स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोग इसका शिकार हो रहे हैं. इस तरह के ऑनलाइन स्कैम में लोग फंसते जा रहे हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें पार्सल स्कैम के तहत पुणे के एक व्यक्ति ने 12 लाख रुपये गंवा दिए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति के पास कूरियर सर्विस से किसी व्यक्ति का कॉल आया जिसमें दावा किया गया था कि व्यक्ति ने एक पार्सल ताइवान भेजा है जिसमें अवैध सामान है. इस पार्सल में एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट और बड़ी मात्रा में ड्रग्स मौजूद थे.
फिर हैकर्स ने व्यक्ति को डराया और कहा कि अगर उन्होंने उनके पार्सल को तुरंत क्लियर नहीं कराया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले से घबराकर व्यक्ति हैकर्स के झांसे में आ गया. हैकर्स ने व्यक्ति को इस मामले से निकलने के लिए 12 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा. यह पेमेंट कई बार में की गई. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. व्यक्ति ने पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने साइबर धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है.
पार्सल स्कैम के चक्कर कई लोग अपने लाखों-करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं. इस तरह के मामले से बार-बार आगह करने के बाद लोग इसमें फंसते ही जा रहे हैं. ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. सतर्क रहने के साथ-साथ कुछ बातों का ख्याल भी रखना होगा जो इस तरह के मामलों से आपको बचाने में मददगार साबित होंगे.
फोन पर अनजान कॉल करने वालों के साथ किसी भी तरह की निजी जानकारी शेयर नहीं करनी है. वहीं, अगर जरूरी न हो तो अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को न उठाएं.
अगर कोई आपको कॉल कर कूरियर सर्विस से होने का दावा कर रहा है तो आपको ओरिजनल सोर्स से कॉल कर इसकी जानकारी लेनी होगी और वेरिफाई करना होगा.
किसी ईमेल या मैसेज में संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट पर कभी भी क्लिक न करें. इससे आपकी निजी जानकारी चोरी होने के साथ-साथ बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है.
कॉल या मैसेज पर आपसे अगर कोई पैसे की डिमांड करता हो तो आप इस तरह की रिक्वेस्ट को पूरा नहीं करना है.