PAN 2.0 FAQs: क्या आपका पैन नंबर हो जाएगा चेंज? जानें आपके मन में चल रहे हर सवाल का जवाब
PAN 2.0 FAQs: PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद PAN कार्ड अब टैक्स के अलावा अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल होगा. इसे लेकर लोगों के मन के सवालों को दूर करने के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री ने खुद जवाब दिए हैं.
PAN 2.0 FAQs: केबिनेट कमेटी ऑन इकॉनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत PAN कार्ड को अब केवल टैक्स के लिए ही नहीं बल्कि कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसे एक सुरक्षित डिजिटल आइडेंटिटी के तौर पर डेवलप किया जा रहा है और इससे पैन के साथ हो रही धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा. इसके लिए 1,435 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, लेकिन पुराने PAN धारकों पर इसका कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.
इस PAN 2.0 के चलते लोगों के मन में कई सवाल हैं जिनका जवाब वो चाहते हैं. कई लोग पैन कार्ड के काम या उसे नया बनाने को लेकर परेशान हैं आप सभी की इस टेंशन को दूर करने के लिए हम आपको इनके जवाब दे रहे हैं. ये जवाब हमने नहीं बल्कि फाइनेंस मिनिस्ट्री ने खुद दिए हैं.
सवाल: PAN 2.0 की खासियतें क्या हैं?
जवाब: इंटीग्रेटेड पोर्टल: वर्तमान में PAN सर्विसेज तीन अलग-अलग पोर्टल (e-Filing Portal, UTIITSL Portal और Protean e-Gov Portal) पर ऑपरेट होती हैं. PAN 2.0 के तहत इन सभी सर्विसेज को एक ही पोर्टल पर लाया जाएगा, जिससे PAN और TAN से संबंधित सभी सर्विसेज जैसे अलॉटमेंट, अपडेट, करेक्शन, PAN वेरिफिकेशन और e-PAN की सुविधाएं एक जगह मिलेंगी.
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन: इस नए सिस्टम के तहत पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस होगी, जिससे पुराने तरीकों को बदल दिया जाएगा और टैक्सपेयर्स के लिए सुविधा बढ़ेगी.
टैक्सपेयर के लिए सुविधा: PAN अलॉटमेंट, अपडेट और सुधार फ्री में उपलब्ध होंगे, और e-PAN डॉक्यूमेंट ईमेल पर भेजे जाएंगे. हालांकि, फिजिकल PAN कार्ड के लिए अलग से आवेदन करना होगा और इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
सवाल: क्या मौजूदा PAN कार्ड धारकों को नया PAN आवेदन करना होगा?
जवाब: नहीं, मौजूदा PAN कार्ड धारकों को नया PAN जरूरी नहीं है. उनका मौजूदा PAN नंबर वैध रहेगा और बिना किसी बदलाव के काम करेगा.
सवाल: QR कोड वाले नए PAN कार्ड और पुराने PAN कार्ड में अंतर?
जवाब: PAN कार्ड पर QR कोड पहले ही 2017-18 से मौजूद है, लेकिन PAN 2.0 के तहत इस QR कोड को और भी बेहतर बनाया जाएगा. पुराने PAN कार्डधारक अगर चाहें तो QR कोड वाले नए कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सवाल:मल्टीपल PAN कार्ड को लेकर क्या बदलाव होगा?
जवाब: अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा PAN कार्ड हैं, तो उन्हें अपने अतिरिक्त PAN को रद्द कराना होगा. इसके लिए अपने टैक्स अधिकारिक को सूचित करना होगा. PAN 2.0 सिस्टम का उद्देश्य डुप्लिकेट PAN कार्ड से निजात पाना है.
सवाल: क्या PAN कार्ड में सुधार कराना आसान होगा?
जवाब: PAN कार्ड धारक अपने डिटेल्स में चेंजेज करा सकते हैं जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह काम ऑनलाइन कराया जा सकता है.
सवाल: नया PAN कार्ड कब और कैसे मिलेगा?
जवाब: अगर किसी को अपने PAN कार्ड में कोई सुधार करना हो, तो ही उन्हें नया PAN कार्ड मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति अपना पुराना पता बदलवाना चाहता है, तो इसके लिए एक फ्री ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध है.