menu-icon
India Daily

नए कलर और वेरिएंट में लॉन्च हुआ Oppo Reno 13 5G, एक क्लिक में जानें सभी डिटेल्स

Oppo Reno 13 5G New Variant: Oppo Reno 13 5G अब भारत में नए फिनिश और नए रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. रेनो सीरीज के लेटेस्ट फोन को जनवरी में देश में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo Reno 13 5G
Courtesy: Oppo

Oppo Reno 13 5G New Variant: Oppo Reno 13 5G अब भारत में नए फिनिश और नए रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. रेनो सीरीज के लेटेस्ट फोन को जनवरी में देश में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. Oppo Reno 13 5G का नया कलर वेरिएंट 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. Oppo Reno 13 5G मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर चलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है.

Oppo Reno 13 5G स्काई ब्लू कलर वेरिएंट की भारत में कीमत: Oppo Reno 13 5G का नया स्काई ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च किया गया. इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं, 8GB रैम + 256GB वर्जन की कीमत 39,999 रुपये है. लेटेस्ट कलर वेरिएंट 20 मार्च से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Oppo Reno 13 5G का स्काई ब्लू कलर वेरिएंट आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू शेड्स के साथ आएगा, जो इस साल जनवरी में फोन के लॉन्च होने के बाद से ही भारत में उपलब्ध हैं. इसे पहले 8GB + 128GB, 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

Oppo Reno 13 5G के स्पेसिफिकेशन: 

Oppo Reno 13 5G एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है. इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1256×2760 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 460ppi पिक्सल डेनसिटी और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है. 

Oppo Reno 13 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. हैंडसेट में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i बॉडी है.

कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है. फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5600mAh की बैटरी है.