menu-icon
India Daily

Oppo Reno 11 5G सीरीज ने दी भारत में दस्तक, 40 हजार रुपये से कम में लॉन्च, फीचर्स दमदार

Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo Reno 11

हाइलाइट्स

  • Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro लॉन्च
  • 40 हजार रुपये से कम कीमत में हुए लॉन्च

Oppo Reno 11 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं जिनमें Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro शामिल हैं. इन्हें 40,000 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है. इस फोन का Pro मॉडल OnePlus 11R, iQOO Neo 7 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है. चलिए जानते हैं Reno 11 और Reno 11 Pro की कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल.

Reno 11 और Reno 11 Pro की कीमत: 

Oppo Reno11 Pro 5G के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. यह 18 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. वहीं, Oppo Reno11 5G की सेल 25 जनवरी से आयोजित की जाएगी. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इन दोनों फोन्स को फ्लिपकार्ट, OPPO ई-स्टोर समेत सभी रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

Reno 11 और Reno 11 Pro के फीचर्स: 
Reno 11 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 दिया गया है. वहीं, Pro मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 दिया गया है. दोनों ही फोन्स में 6.70 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसका मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. Pro मॉडल में HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है. इसके साथ ही ड्रैगनटेल स्टार 2 ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. Pro मॉडल के बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. 

कैमरा की बात करें तो दोनों में ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है. वहीं, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. Oppo Reno 11 5G सीरीज ColorOS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर काम करती है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाई-फाई 6, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. 

Oppo Reno 11 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Reno 11 में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Pro मॉडल एक ही वेरिएंट में आता है जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. वहीं, Reno 11 दो वेरिएंट में आता है जिसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.