Oppo K13 Launch Date: ओप्पो K13 5G के भारत में लॉन्च की जानकारी सामने आ गई है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा. ओप्पो K13 5G इस महीने के अंत में दस्तक देगा. कीमत की बात करें तो बाज़ार में लेटेस्ट मिड-रेंज वाला फोन होगा. टीजर के अनुसार इसके फीचर्स आकर्षक होंगे. वहीं डिजाइन भी दमदार होने वाला है.नए ओप्पो फोन को नए स्नैपड्रैगन जेन चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है .इसमें बड़ी साइज़ की बैटरी होगी. भारत में ओप्पो K13 5G लॉन्च के बारे जान लेते हैं.
ओप्पो K13 5G को 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. हम अगले सोमवार को कंपनी द्वारा अपने YouTube चैनल के माध्यम से एक ऑनलाइन इवेंट आयोजित करते हुए देख सकते हैं. ओप्पो K13 5G की शुरुआत देश में होगी और बाद में वैश्विक बाजारों के लिए इसकी घोषणा की जाएगी .
नया ओप्पो K13 5G लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन कंपनी ने पहले ही एक माइक्रोसाइट के ज़रिए हमें ज़्यादातर जानकारी दे दी है. K13 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले होगा. कहा जा रहा है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो UFS 3.1 स्टोरेज प्रदान करता है.
ओप्पो K13 5G एक वेपर कूलिंग चैंबर से लैस होने जा रहा है. एक ठोस गेमिंग डिवाइस का संकेत देता है, साथ ही IP65 रेटिंग भी है जो कि 20,000 रुपये से कम कीमत वाले रेंज में सामान्य मानक है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो ओप्पो K13 5G में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है. यह फोन डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा. ओप्पो K13 5G में बड़ी बैटरी भी दी जा रही है. यह फोन 7,000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
ओप्पो इस डिवाइस के साथ एंड्रॉइड 15-आधारित कलरओएस पेश करेगा जो आईआर ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की संभावना है.