menu-icon
India Daily

किताब की खुल जाता है Oppo Find N5, फीचर्स देख रह जाएंगे दंग

Oppo Find N5 को बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के आधार पर लॉन्च किया गया है. यह क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo Find N5
Courtesy: Oppo

Oppo Find N5 Launch: Oppo Find N5 को लॉन्च कर दिया गया है. यह एक लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है. यह फोन 2023 के Find N3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है. इसमें क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है. इसके फ्लेक्सियन हिंज डिजाइन में विंग की प्लेट बिल्ड के लिए ग्रेड 5 टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है. 

Oppo का दावा है कि Find N5 दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल ​​फोन है, जो फोल्ड होने पर 8.93 मिमी मापता है और इसका वजन 229 ग्राम है. Oppo Find N5 एकमात्र 16GB + 512GB स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत SGD 2,499 है जो भारतीय कीमत के अनुसार यह 1,62,113 रुपये है. इसे मिस्टी व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलरवे में पेश किया गया है. यह सिंगापुर में 28 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Oppo Find N5 की स्पेसिफिकेशन: 

यह ड्यूल सिम पर काम करता है. साथ ही इसमें एंड्रॉइड 15 दिया गया है जो कलरओएस 15 पर आधारित है. इसमें 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट वाली बड़ी 8.12 इंच 2K (2480 x 2248 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है. इनर स्क्रीन में 240Hz तक का टच रिस्पॉन्स रेट है और यह 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट दिया गया है. डिस्प्ले में अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन है. दूसरी तरफ, फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.62 इंच 2K (2616 x 1140 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन के साथ कवर स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 431ppi पिक्सल डेनसिटी है.

Oppo का लेटेस्ट बुक-स्टाइल Find N5 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी की रैम और 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें सेकेंड जनरेशन का 3nm आर्किटेक्चर और हेक्सागन NPU के साथ, चिप को AI परफॉर्मेंस में 45 प्रतिशत सुधार देने का दावा किया गया है. इसे एड्रेनो 830 GPU के साथ पेयर किया गया है.

AI फीचर्स का भी दिया गया है सपोर्ट:

इस फोन में AI सर्च जैसे कई AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है जो यूजर को होम स्क्रीन स्वाइप करके कोई क्वेरी सर्च करने की सुविधा देता है. इस बीच, AI कॉल समरी फीचर ट्रांसक्राइब करता है, समरीतैयार करता है और कॉल की ट्रांसक्रिप्ट के आधार पर एक्शन प्वाइंट बनाता है. Find N5 में ड्यूल-स्क्रीन ट्रांसलेशन और इंटरप्रिटिंग फीचर होने का भी दावा किया गया है. इसमें AI समरी, AI स्पीक और AI राइटर से लैस Oppo AI टूलबॉक्स भी मिलता है जो सभी लैंग्वेज टूल AI का लाभ उठाते हुए पढ़ने और लिखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. 

Oppo Find N5 में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 50 मेगापिक्सल f/1.8 प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल f/2.7 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस शामिल है. फोल्डेबल स्मार्टफोन इनर और आउटर डिस्प्ले पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा से लैस है.

कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, बेइदौ, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. इसमें स्टीरियो स्पीकर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन में 5600mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 80W SUPERVOOC (वायर्ड) और 50W AIRVOOC (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करती है.