Oppo F29 Pro 5G Launched in India: Oppo F29 5G के साथ ही Oppo F29 Pro 5G को भी भारत में लॉन्च किया गया. यह फोन AI लिंकबूस्ट टेक्नोलॉजी और हंटर एंटीना आर्किटेक्चर को सपोर्ट करते हैं. इससे सिग्नल स्ट्रेन्थ बढ़ने में मदद मिलती है. इनमें 360-डिग्री आर्मर बॉडी है और यह मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. फोन में अंडरवाटर फोटोग्राफी की सुविधा दी गई है. कहा जाता है कि यह IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है.
Oppo F29 5G, Oppo F29 Pro 5G की भारत में कीमत: Oppo F29 5G की कीमत 23,999 रुपये है जो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये है. यह Oppo इंडिया ई-स्टोर के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसकी डिलीवरी 27 मार्च से शुरू होगी. इसे ग्लेशियर ब्लू और सॉलिड पर्पल शेड्स में खरीदा जा सकेगा.
Oppo F29 Pro 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं, 256GB स्टोरेज की कीमत क्रमश: 8GB और 12GB रैम वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 31,999 रुपये है. इसकी शिपिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी. यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है.
किसी भी SBI कार्ड या HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप पेमेंट करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट कैशबैक मिल सकता है. साथ ही 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का बेनिफिट भी उठा सकते हैं. इसके साथ 8 महीने तक की जीरो डाउन पेमेंट स्कीम या 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI स्कीम उपलब्ध है. इन्हें आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Oppo F29 5G और F29 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दी गई है. स्टैंडर्ड वेरिएंट की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है.
बेस Oppo F29 5G मॉडल स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है. वहीं, प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर के साथ आता है. यह सीरीज 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है जो कलरओएस 15.0 के साथ आता है.
Oppo F29 5G और F29 Pro 5G दोनों में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है, जबकि बेस वर्जन इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) को सपोर्ट करता है. Oppo F29 5G सीरीज के फोन 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. इनमें अंडरवाटर फोटोग्राफी फीचर भी है.
Oppo F29 5G सीरीज के IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H-2022 ड्रॉप-रेसिस्टेंट और 360-डिग्री आर्मर बॉडी सर्टिफिकेशन भी हैं.
Oppo F29 5G में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी है, जबकि F29 Pro में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, OTG, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं.