Oppo ने भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. Oppo A59 5G को 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही यह स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ आता है. Oppo A59 5G की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
Oppo A59 5G की कीमत:
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड, एयू फाइनेंस बैंक और वन कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का बेनिफिट मिलेगा. शुरुआती EMI 1,699 रुपये है. इसके अलावा यूजर्स को गिफ्ट जीतने का भी मौका मिलेगा.
Oppo A59 5G के फीचर्स
यह फोन ColorOS 13.1 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 750 निट्स है. इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस है. इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. यह फोन 33W SUPERVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी से लैस है. Oppo का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 52 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है. इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया गया है.