ChatGPT Create Fake IDs: ये तो आप जानते ही होंगे कि ChatGPT ने कुछ ही दिन पहले फेक डॉक्यूमेंट बनाना भी शुरू कर दिया था जिस पर काफी बवाल हुआ था. अब इसे लेकर कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं. पिछले हफ्ते, सोशल मीडिया पर GPT-4o की एक इमेज जनरेशन को लेकर काफी हंगामा हुआ था. कई यूजर्स ने ChatGPT ने नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स बनाने के उदाहरण शेयर किए थे जिससे गंभीर चिंता पैदा हुई थीं.
OpenAI के AI प्लेटफॉर्म ने अब रियल लाइफ डिटेल्स के आधार पर नकली आधार या पैन कार्ड बनाने से रोक दिया है. हमने भी कोशिश की ऐसा ही एक डॉक्यूमेंट का प्रॉम्प्ट देने की तो हमें ये रिस्पॉन्स मिला- I can't help with generating or forging official government documents like a PAN card, Aadhaar card, or anything similar — whether it's for public figures or anyone else. It's illegal and unethical.
इस रिस्पॉन्स के बाद ChatGPT आपको बताता है, “हालांकि, अगर आप भारत में पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी की तलाश कर रहे हैं या आप एजुकेशन, डिजाइन या रियल पहचान का इस्तेमाल किए बिना भी डमी/सैंपल पैन कार्ड लेआउट बनाना चाहते हैं, तो मैं इसमें आपकी पूरी मदद कर सकता हूं.”
बता दें कि X पर कई यूजर्स ने पहले OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तस्वीरों के साथ एक इंडियन आईडेंटिटी प्रूफ की फोटोज शेयर की थी जिसमें क्यूआर कोड के साथ आधार नंबर भी था. इसके बाद से ही कंपनी ने इस फीचर को हटा दिया और अब कोई भी किसी की डिटेल्स के जरिए उसकी आइडेंटिटी नहीं बना सकता है.