OpenAI responds to Elon Musk case: X के मालिक एलन मस्क पिछले काफी समय से OpenAI के पीछे पड़े हैं. 29 फरवरी को मस्क ने सैम अल्टमैन की कंपनी OpenAI के खिलाफ केस दायर किया था जिसमें मस्क ने OpenAI पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो अपने मेन फोकस से हट चुका है और अपने फाउंडिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहा है. कंपनी ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी लेकिन अब OpenAI ने इस पर अपना रिस्पॉन्स भेजा है. इसमें किसी भी एग्रीमेंट से इनकार किया है. साथ ही कहा है कि एलन मस्क सारी सफलता सिर्फ अपने लिए ही चाहते हैं.
OpenAI ने पहली बार दिया एलन मस्क के मुकदमे का जवाब:
आगे कहा, "केस में मौजूद सबूत इस बात को दिखाते हैं कि मस्क ने OpenAI का सपोर्ट केवल मुनाफे के लिए किया है जिसे उन्हें खुद ही कंट्रोल किया था और जब उनकी इच्छाओं या मर्जी को माना नहीं गया तो उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया.”
एलन मस्क ने क्यों किया था OpenAI पर केस?
एलन मस्क ने सैम अल्टमैन की OpenAI पर पिछले हफ्ते केस दायर किया था जिसमें कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि उसने कॉन्टैक्ट ब्रीच किया है और वो अपने ओरिजिनल मुद्दे से भडक गया है. मस्क ने आगे कहा था कि कंपनी ने अपना फोक्स माइक्रोसॉफ्ट से प्रॉफिट कमाने में शिफ्ट कर दिया है.