Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

OpenAI ने लॉन्च किया SORA एआई टूल, अब टेक्स्ट से ही बन जाएगा वीडियो 

OpenAI SORA Ai Tool:  चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपेनएआई ने कमाल का एआई टूल 'सोरा' बनाया है. यूजर्स इस टूल की मदद से सिर्फ शब्दों को लिखकर वीडियो बना सकते हैं.

Shubhank Agnihotri

OpenAI SORA Ai Tool:  ओपेनएआई ने गुरुवार को नए एआई मॉडल सोरा का एलान किया है. यह एआई टूल सिर्फ टेक्स्ट को समझकर ही वीडियो का निर्माण कर सकता है. यह एक मिनट तक की ड्यूरेशन वाली रियलिस्टिक वीडियो को बना सकता है. हालांकि कंपनी ने कहा कि यह अभी फिलहाल टेस्टिंग मोड में है. इसे अभी तक पूरी तरह से कंपनी के प्रोडक्ट के साथ इनरोल नहीं किया गया है. 

कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी 

कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हम आज से रेड टीम के साथ इसको शुरू कर रहे हैं. फिलहाल इसे सिर्फ कुछ लोगों या यूं कहें कि चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले गूगल और मेटा भी इस तरह की तकनीक यूजर्स के लिए पेश कर चुके हैं लेकिन OpenAI ने क्वालिटी को लेकर काफी काम किया है.