OpenAI SORA Ai Tool: ओपेनएआई ने गुरुवार को नए एआई मॉडल सोरा का एलान किया है. यह एआई टूल सिर्फ टेक्स्ट को समझकर ही वीडियो का निर्माण कर सकता है. यह एक मिनट तक की ड्यूरेशन वाली रियलिस्टिक वीडियो को बना सकता है. हालांकि कंपनी ने कहा कि यह अभी फिलहाल टेस्टिंग मोड में है. इसे अभी तक पूरी तरह से कंपनी के प्रोडक्ट के साथ इनरोल नहीं किया गया है.
कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हम आज से रेड टीम के साथ इसको शुरू कर रहे हैं. फिलहाल इसे सिर्फ कुछ लोगों या यूं कहें कि चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले गूगल और मेटा भी इस तरह की तकनीक यूजर्स के लिए पेश कर चुके हैं लेकिन OpenAI ने क्वालिटी को लेकर काफी काम किया है.
here is sora, our video generation model:https://t.co/CDr4DdCrh1
— Sam Altman (@sama) February 15, 2024
today we are starting red-teaming and offering access to a limited number of creators.@_tim_brooks @billpeeb @model_mechanic are really incredible; amazing work by them and the team.
remarkable moment.
ओपनएआई ने इस नई वीडियो क्रिएटिंग सर्विस के बारे में बताया कि सोरा में खास तरह के कैरेक्टर्स,मोशन्स, सब्जेक्ट की डिटेल्स, कई तरह के जटिल वीडियो का भी निर्माण कर सकता है. कंपनी ने बताया कि सोरा एक ही वीडियो से कई शॉर्ट्स का भी निर्माण कर सकती है.
Introducing Sora, our text-to-video model.
— OpenAI (@OpenAI) February 15, 2024
Sora can create videos of up to 60 seconds featuring highly detailed scenes, complex camera motion, and multiple characters with vibrant emotions. https://t.co/7j2JN27M3W
Prompt: “Beautiful, snowy… pic.twitter.com/ruTEWn87vf