ChatGPT Down: OpenAI का ChatGPT डाउन हो गया है. यह AI चैटबोट अमेरिका में बहुत लोकप्रिय है, लेकिन कल रात ये काम नहीं कर रहा था. इस ब्लैकआउट की शुरुआत दोपहर 1:30 EST पर हुई, Downdetector के अनुसार के मुताबिक 50,000 से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की. दोपहर 3:30 तक से इसकी ज्यादा रिपोर्ट आने लगी. लोगों को Internal Server Error का मैसेज दिख रहा था. OpenAI ने शाम 4:05 पर इस ब्लैकआउट को वेरिफाई किया और एक अननोन ISP को इसका जिम्मेदार बताया.
यह इस महीने दूसरा बार है जब ChatGPT इस महीने ब्लैकआउट हुआ है. इससे पहले, जून में छह घंटे की कब आई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक किया कि “अपने दिमाग को फिर से इस्तेमाल करूं, नहीं हो पाएगा". एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "जब चैटजीपीटी डाउन हो, तो मैं फिलॉसिफी पर अपनी खराब राय के लिए किससे पूछूं?"
देखें मजेदार रिएक्शन:
Well, @ChatGPTapp 's down, back to using my own brain again.#chatgptdown @OpenAI pic.twitter.com/14DU5qD6GP
— Keords (@keords) December 26, 2024
OpenAI के CEO Sam Altman के अनुसार, ChatGPT दुनिया का सबसे प्रिय चैटबोट है, जिसके रोज ही 300 मिलियन वीकली यूजर्स हैं और हर दिन लगभग 1 बिलियन मैसेज एक्सचेंज होते हैं. अक्टूबर में 6.6 बिलियन डॉलर के फंडिंग दौर के बाद इस प्लेटफॉर्म की कीमत 157 बिलियन डॉलर हो गई है।
Everyone rn cuz chatgpt is down #chatgptdown pic.twitter.com/gFroIfcloq
— chèrie 🍒 (@SxxHello) December 26, 2024
Those people who are coming here to see if ChatGPT is down again:#ChatGPTIsDown #chatgptdown #ChatGPT pic.twitter.com/PAInTMgvkC
— paramedikmelin (@Paramediko94844) December 26, 2024