menu-icon
India Daily

WhatsApp पर ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए डायल करें ये नंबर, ऐसे होगा काम

OpenAI ChatGPT WhatsApp Number: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिए आप चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक नंबर सेव करना होगा और बस आपका काम हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OpenAI ChatGPT WhatsApp Number

OpenAI ChatGPT WhatsApp Number: Microsoft के OpenAI द्वारा डेवलप किया गया चैटबॉट ChatGPT अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. यूजर्स अब एक डेडिकेटेड फोन नंबर (1-800-CHATGPT) या WhatsApp के जरिए AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, अमेरिका में यूजर्स को फोन नंबर के जरिए हर महीने 15 मिनट की फ्री यूसेज सुविधा मिलेगी, जबकि WhatsApp पर ChatGPT "हर जगह उपलब्ध है, जहां ChatGPT है".

यह नया फीचर ChatGPT का एक्पीरियंस और भी ज्यादा आसान बना देता है, खासकर उन लोगों के लिए जो AI को अच्छी तरह नहीं जानते हैं या जो कम्यूनिकेशन चैनल्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के चीफ प्रोडक्ट केविन वेइल ने खुलासा किया कि यह फीचर कुछ ही हफ्तों में डेवलप किया गया था. फोन लाइन OpenAI के रियलटाइम API का इस्तेमाल करती है, जबकि WhatsApp इंटीग्रेशन WhatsApp API के जरिए GPT-4o मिनी द्वारा ऑपरेट की जाती है. 

OpenAI इस बात पर जोर देता है कि मौजूदा यूजर्स जिन्हें ज्यादा एडवांस फीचर्स, हाई यूज लिमिटेशन और पर्सनलाइजेशन की जरूरत है उन्हें ट्रेडिशनल चैनलों के जरिए अपने रेगुलर ChatGPT अकाउंट्स का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए.

कॉल और व्हाट्सएप पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें: 

  • यूजर्स 1-800-242-8478 पर कॉल करके ChatGPT से बात कर सकते हैं.

  • कंपनी ने कहा, 1-800-242-8478 पर कॉल करें. यह फ्लिप फोन और लैंडलाइन पर भी काम करता है.

  • चैटजीपीटी को बनाने वाले ने कहा, "व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए, बस 1-800-242-8478 टाइप करें.