AI खत्म कर देगा इन सेक्टर्स की नौकरियां, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इनमें काम, जरूर पढ़ें ये खबर 

AI News: ओपनएआई के चैटटूल ने खुलासा किया है कि भारत में आने वाले किन सेक्टर्स में लोगों की नौकरियां जा सकती हैं. एआई आने वाले समय में कई सेक्टर्स में इंसानों की जरूरत को खत्म कर देगा.

Social Media

AI News: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई के कारण लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं. नौकरी जाने की खबर लंबे समय से सामने आ रही है. एक्सपर्ट भी इस बात को मान चुके हैं कि कुछ हद तक ऐसा हो सकता है. उनका कहना है कि एआई टूल इंसानों की जगह नहीं ले सकते हैं. वहीं, कुछ जानकारों का मानना है कि एआई इंसानों को रिप्लेस कर देगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह बात ओपनएआई के चैटटूल ChatGpt 4o से पूछा गया कि भारत में कौन-कौन सी नौकरियों पर आने वाले समय में खतरा है? वे कौन सी नौकरियां हैं जिनमें आने वाले समय में इंसानों की जरूरत नहीं होगी.

इनकी जाएगी पहले नौकरी 

भविष्य में जिन नौकरियों पर खतरा होगा एक्स पर एक यूजर ने एक लिस्ट शेयर की है. इसे ChatGpt 4o  की मदद से बनाया गया है. इसने अपनी लिस्ट में उन नौकरियों के नाम बताए हैं जिन्हें एआई रिप्लेस कर सकता है. इस लिस्ट के मुताबिक, पहली नौकरी डाटा एंट्री क्लर्क की होगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण खत्म हो जाएंगी. 

Photo Credit: X

इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि डाटा एंट्री का काम एआई इंसानों की तुलना में बेहद तेजी और सटीकता के साथ कर सकता है. इसके अलावा भविष्य में कस्टमर केयर, क़ॉपी राइटर, मॉर्केट रिसर्ज, टेली मार्केटर की नौकरी खत्म हो जाएगी.ग्रॉफिक्स डिजाइन की नौकरी भी एआई के कारण संकट में आ जाएगी. न्यूज रिपोर्टर की जॉब भी एआई ले लेगा.