Ghibli trend: ‘टीम को नींद की जरूरत है, शांत रहें’, Ghibli ट्रेंड से गदगद सैम ऑल्टमैन ने दी एक्स पर कही ये बात

OPENAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में CHATGPT के नए फीचर, Ghibli से तस्वीर बनाने को लेकर हो रही जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. एक्स पर उन्होंने लिखा कि, 'इस नई सुविधा को लेकर यूजर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

x

AI Image Generation Ghibli: OPENAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में CHATGPT के नए फीचर, Ghibli से तस्वीर बनाने को लेकर हो रही जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. एक्स पर उन्होंने लिखा कि, 'इस नई सुविधा को लेकर यूजर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे उनकी टीम को आराम का समय नहीं मिल रहा.'

उन्होंने कहा, "हम लॉन्च के बाद से ही इस फीचर की लोकप्रियता को संभालने में संघर्ष कर रहे हैं. लोग लगातार इसे आजमा रहे हैं, और हमें इसे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए लगातार काम करना पड़ रहा है. मैंने पहले कभी इतनी तीव्र मांग नहीं देखि."

ये नया AI टूल जापान के प्रतिष्ठित स्टूडियो घिबली की एनीमेशन शैली से प्रेरित तस्वीरों कोबनाता है. स्टूडियो घिबली, जिसे हयाओ मियाज़ाकी ने स्थापित किया था, अपनी खूबसूरत और भावनात्मक रूप से गहराई लिए हुए एनीमेशन फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

क्या है घिबली, जिससे लोग बना रहे तस्वीरें?

CHATGPTकी इस नई सुविधा के जरिए यूजर्स Ghibli- के जरिये तस्वीरें जेनरेट कर सकते हैं, जो स्टूडियो घिबली की प्रतिष्ठित फिल्मों जैसे 'स्पिरिटेड अवे', 'माई नेबर टोटोरो' और 'हाउल्स मूविंग कैसल' से प्रेरित है. 

सोशल मीडिया पर छाया #Ghiblified ट्रेंड

इस फीचर के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने अपनी AI -जनरेटेड घिबली फोटोज को शेयर करना शुरू कर दिया है. दुनियाभर में एक्स, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर #Ghiblified, #GhibliArt जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. 

इस ट्रेंड में आम यूजर्स के साथ-साथ राजनेता, प्रभावशाली व्यक्ति, सेलिब्रिटीज और बड़े ब्रांड्स भी शामिल हो गए, जिससे इस फीचर की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है. 

सैम ऑल्टमैन की टीम पर पड़ा दबाव

ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि इस फीचर की जबरदस्त मांग को पूरा करने के लिए उनकी टीम को लगातार काम करना पड़ रहा है और उन्हें आराम तक करने का समय नहीं मिल रहा है. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यूजर्स से शांत रहने की अपील करते हुए कहा, "टीम को नींद की जरूरत है... कृपया शांत रहें।"