menu-icon
India Daily

Online Trading Scam: पुणे की एक महिला ने गंवाएं 1.2 करोड़ रुपये, लालच के जाल में फंसकर हुए बर्बाद

Online Trading Scam: पुणे के एक डॉक्टर ने ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में फंसकर 1.2 करोड़ रुपये गंवा दिए. इन्हें WhatsApp के जरिए ज्यादा रिटर्न का लालच दिया गया जिसके चक्कर में इन्हें 1.2 करोड़ का नुकसान हो गया. यह पूरा मामला क्या है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Online Trading Scam
Courtesy: Freepik

Online Trading Scam: साइबर स्कैम कितनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं इस बात से तो कई अंजान नहीं हैं. पिछले कुछ महीनों में, कई लोग ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुए हैं जिनमें ज्यादातर ट्रेडिंग स्कैम होते हैं. इनमें कम पैसे में ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया जाता है. इस तरह का स्कैम अब भी जारी है और पुणे की एक आर्मी डॉक्टर ने इस जाल में फंसकर 1.2 करोड़ रुपये गंवा दिए. इस महिला के साथ क्या हुआ, चलिए जानते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कैम जुलाई में हुआ था जब एक डॉक्टर को एक लिंक के जरिए व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया था. इन्हें यहां बताया गया कि शेयर बाजार में निवेश से हाई रिटर्न मिलेगा. इसे सही मानते हुए उन्होंने हामी भर दी. इसमें डॉक्टर को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. बता दें कि इस ऐप को कथित तौर पर एक स्कैम करने वाले प्लेटफॉर्म के तौर पर देखा जाता है जिसे अनजान यूजर्से से पैसा निकालने के लिए डिजाइन किया गया है. 

35 लेनदेन में 1.22 करोड़ रुपये गवाए:

लगभग 40 दिनों में इस डॉक्टर ने 1.22 करोड़ रुपये के लगभग 35 लेनदेन किए. हर लेन-देन पर कुछ न कुछ लाभ दिखाया गया जिससे उसकी कमाई 10.26 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. जब डॉक्टर ने अपने पैसे निकालने की कोशिश को उससे कुल लाभ का 5% यानी 45 लाख रुपये से ज्यादा चुकाने की मांग की गई. जब डॉक्टर ने मना किया तो उसने कमाई को फ्रीज करने की धमकी दी. 

इसके बाद डॉक्टर को लगा कि उसने कुछ गलत कर दिया तो उन्होंने स्कैमर्स से उनका एड्रेस मांगा जो गलत निकला. फिर पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन के जरिए शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुणे सिटी पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन में आधिकारिक एफआईआर दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की चांज कर रही है.