menu-icon
India Daily

अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम, असम में हुआ 2200 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला

Online Trading Scam: असम पुलिस ने एक बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है जिसमें 22 साल के व्यक्ति बिशाल फुकन ने 2200 करोड़ रुपये का घोटाला किया है जिसके बाद राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से आग्रह किया है कि वो हाई रिटर्न निवेश स्कीम से दूर रहना है. इस तरह के स्कैम से लोगों को बचकर रहना होगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Online Trading Scam
Courtesy: Freepik

Online Trading Scam: ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अब सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को भी लोगों से आग्रह करना पड़ेगा. बता दें कि असम पुलिस ने हाल ही में 2,200 करोड़ रुपये के शेयर मार्केट स्कैम का पर्दाफाश किया है. इसमें 22 साल के एक व्यक्ति बिशाल फुकन का नाम सामने आया है जिसने हाई इन्वेस्टमेंट रिटर्न का झूठा वादा कर लोगों को जाल में फंसाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से ऐसे ब्रोकर के जरिए इन्वेस्ट करने के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है जो सही कानूनी प्रोसेस का पालन नहीं करता है. 

मुख्यमंत्री का कहना है कि लोगों को ऐसे ऑफर्स से दूर रहना चाहिए जिसमें पैसा दोगुना करने का लालच दिया जाता है. साथ ही कहा, "अतिरिक्त ब्याज के साथ आपके पैसे को दोगुना करने का वादा स्कैमर्स का एक तरीका है. कानून के अनुसार, किसी को भी इस तरह के भ्रामक तरीके से स्टॉक ब्रोकिंग करने का अधिकार नहीं है. यह तरीका पूरी तरह से गैरकानूनी है. आज, पुलिस ने कार्रवाई की है और भविष्य में वे इस तरह के स्कैमर्स का पर्दाफाश किया जाता रहेगा.”

भ्रामक ऐप्स से दूर रहें: 

सीएम सरमा ने आगे कहा, “स्टॉक ब्रोकिंग में शामिल होने के लिए डीमैट अकाउंट खोलना एक सही प्रोसेस है. ऐसे में इन ऐप्स को नजरअंदाज किया जाना चाहिए. इस तरह की ऐप्स शुरू में आकर्षक रिटर्न का लालच देती है और फिर उन्हें ठग लेते हैं. इसलिए, कृपया इनसे दूर रहें." 

क्या है पूरा मामला: 

बिशाल फुकन डिब्रूगढ़ के रहने वाले एक ऑनलाइन बिजनेसमैन हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फुकन ने अपनी लाइफस्टाइल दिखाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया और उन्होंने असम समेत अरुणाचल प्रदेश के निवेशकों को सिर्फ 60 दिनों में निवेश पर 30% रिटर्न का वादा किया. इसके लिए उन्होंने 4 कंपनियां खोलीं. उन्होंने कथित तौर पर असमिया फिल्म इंडस्ट्री में निवेश किया और कई प्रॉपर्टीज भी खरीदी. 

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने प्रभंजली रेजीडेंसी में रेड की जहां फुकन रहता था. यहां पुलिस को घोटाले से संबंधित कई डॉक्यूमेंट्स मिले. अधिकारियों ने असमिया कोरियोग्राफर सुमी बोरा की तलाश भी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि यह फुकन के नेटवर्क से जुड़ी हुई हैं. यह कार्रवाई तब हुई जब आरोप लगाया गया कि कई ऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म राज्य में सेबी या आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन किए बिना कारोबार कर रही हैं.