Online Trading Scam: टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में ही काम करने वाले एक कपल के साथ करोड़ों का स्कैम हुआ है. बेंगलुरु के एक कपल ने पुलिस में कंप्लेंट कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो एक ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में फंस गए और फिर उन्हें करोड़ों का घाटा हो गया है. पुलिस में रिपोर्ट कराने के बाद इस पर कार्रवाई हुई और फिर बेंगलुरु में ईस्ट डिवीजन साइबर क्राइम पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कपल से इन्वेस्टमेंट स्कैम में ठगे गए 1.53 करोड़ रुपये में से 1.4 करोड़ रुपये वापस हासिल कर लिए हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, बनासवाड़ी में रहने वाले कपल स्कैमर का शिकार हो गए थे. उन्हें इन्वेस्टमेंट के एवज में हाई-रिटर्न का लालच दिया गया था. ये स्कैमर्स अमेरिका में काम करते थे और इन्हों ने यहां नॉर्थ इंडिया में कुछ अकाउंट्स के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया था जिसे किराए पर लिया गया था. अपनी स्कीम पर विश्वास दिलाने के लिए स्कैमर्स ने एक फेक वेबसाइट बनाई और झूठा डाटा दिखाया. साथ ही कहा कि वो इससे ही अपनी इनकम पर नजर रख सकते हैं.
शुरुआत में जब कपल ने निवेश किया तो उस पर हो रही बढ़ोतरी को लेकर वो काफी खुश हो गए थे. इसके कुछ महीनों के बाद उन्होंने अपना फंड निकालने की कोशिश की. लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया गया. यह वेबसाइट बंद कर दी गई थी और वो कुछ भी एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. उन्हें उस प्लेटफॉर्म से पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया और फिर उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है.
इस मामले के बाद कपल ने स्कैम के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच की और बैंक अधिकारियों के साथ बातचीत के जरिए पैसों के लेन-देन का पता लगाया. इस घोटाले में 50 से ज्यादा अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया. क्विक कार्रवाई के चलते चोरी हुआ पैसा वापस मिल पाया. पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन निवेश रिक्वेस्ट मिलने के दौरान सावधान रहने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के स्कैम न फंसे.