ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी लेते समय इन बातों का नहीं रखा ख्याल, तो…!

Online Shopping Delivery Safety Tips: अगर आपने ऑनलाइन कुछ मंगवाया है तो उसकी डिलीवरी स्वीकार करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. अगर इनका ख्याल नहीं रखा गया तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

Freepik
India Daily Live

Online Shopping Delivery Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर इतने ज्यादा स्कैम और क्राइम चल रहा है कि इस समय किसी भी प्रोडक्ट की डिलीवरी लेना खतरनाक बन सकता है. कई मामले ऐसे देखे गए हैं कि जिनमें आपने मंगवाया कुछ और प्रोडक्ट है और आपके पास आया कुछ और प्रोडक्ट है. सिर्फ इतना ही नहीं, साबुत और लैपटॉप की जगह ईंट, पत्थर, साबुन जैसी चीजें मिलती हैं. इस तरह के मामले कई बार देखे और सुने जा चुके हैं. 

ऐसे में सतर्क रहने में कोई नुकसान नहीं है. अगर आपने ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर किया है तो आपको उसकी डिलीवरी लेते समय कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इससे आप खुद को सुरक्षित रख पाएंगे. 

ऑनलाइन डिलीवरी लेते समय इन बातों का रखें ख्याल:

  • ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन कुछ वेबसाइट्स देती हैं. अगर आपने ये ऑप्शन चुना है तो आपका प्रोडक्ट डिलीवरी पर्सन ही खोलेगा. जब बॉक्स ओपन होगा और आपको तसल्ली हो जाएगी तब आप डिलीवरी ले सकते हैं. 

  • डिलीवरी बॉक्स या पैकेज को खोलने से पहले उसकी स्थिति की जांच करें. अगर पैकेज में कोई डैमेज है तो उसे स्वीकार न करें. 

  • डिलीवरी वाले को कभी भी फोन पर ओटीपी न दें. जब प्रोडक्ट आपके सामने आ जाए तो ही ओटीपी शेयर करें. 

  • प्रोडक्ट को खोलते समय वीडियो जरूर बनाएं. अगर प्रोडक्ट में कुछ गड़बड़ होती है तो आपके पास सबूत होना जरूरी है. 

  • डिलीवरी के समय क्यूआर कोड या ट्रैकिंग नंबर की पुष्टि करें जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रोडक्ट सही है.

  • डिलीवरी के बाद रसीद और अन्य डॉक्यूमेंट्स संभाल कर रखें. ये भविष्य में किसी समस्या के लिए जरूरी हो सकते हैं.

  • प्रोडक्ट की वापसी या एक्सचेंज की पॉलिसी को अच्छे से समझ लें जिससे अगर प्रोडक्ट पसंद आता है तो उसे आप वापस कर पाएं. 

  • अगर आप अकेले हैं, तो डिलीवरी के समय किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को साथ रखें.