menu-icon
India Daily

एक क्लिक में गंवा दिए 1.16 करोड़…! कहीं आपने तो नहीं की ये गलती

Online Investment Scam: निवेश स्कैम का एक और मामला सामने आया है जिसमें मुंबई में रहने वाले एक व्यक्ति ने लालच के चक्कर में 1.16 करोड़ रुपये गंवा दिए. स्कैमर्स ने हाई रिटर्न का लालच देकर उसे लुभाया और फिर व्यक्ति के साथ खेल हो गया. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Online Investment Scam
Courtesy: Freepik

Online Investment Scam: ऑनलाइन स्कैम का एक और चौंकाने वाले मामला सामने आया है जिसमें मुंबई के वसई में रहने वाले एक 49 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल ने 1.16 करोड़ रुपये गंवा दिए. इन्होंने एक ऑनलाइन विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद यह राशि गंवा दी. व्यक्ति को एक विज्ञापन में निवेश पर अच्छा रिटर्न दिखाई दिया. व्यक्ति स्कैमर्स की चालबाजी में आ गया है और फिर आगे क्या हुआ जानते हैं.

स्कैमर्स ने फर्जी विज्ञापनों, एक व्हाट्सएप ग्रुप और एक स्कैम वाले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी एक स्कीम व्यक्ति के सामने पेश की. स्कैमर्स ने कहा कि उसके इन्वेस्टमेंट पर व्यक्ति को ज्यादा रिटर्न उपलब्ध कराया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति को इंटरनेट ब्राउज करते समय इस स्कीम के बारे में पता चला. उसने शेयर बाजार में निवेश को बढ़ावा देने वाला एक विज्ञापन देखा.

हाई रिटर्न का दिया झांसा: 

इसमें इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया गया था. व्यक्ति को इसमें दिलचस्पी लगी और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके तुरंत बाद, व्यक्ति को लगभग 125 मेंबर्स वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड किया गया. इनमें सभी को निवेश को लेकर सलाह दी जाती है और अलग-अलग तरह के दावे किए जाते थे. 

ये सब देखकर व्यक्ति ने इस स्कीम में भाग लेने का फैसला किया. उसे एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया. यह देखने में एकदम असली लग रही थी. 16 अगस्त से 20 अगस्त तक इस व्यक्ति ने सभी निर्देशों का पालन किया और अलग-अलग अकाउंट्स में 1.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. 

इसके बाद व्यक्ति ने जब अपना मुनाफा निकालने का ट्राई किया तो वो ऐसा नहीं कर पाया और उसका शक बढ़ गया. फिर स्कैमर्स ने कहा कि उसे इस पैसे को निकालने के लिए रिफंड का प्रोसेस करना जरूरी है जिसके लिए उसे कुछ और भुगतान करना होगा. इसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस से कॉन्टैक्ट किया.