जल्द लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 5, 7100mAh तक की बैटरी से होगा लैस
OnePlus Nord CE 5 Launch Details: जल्द ही मार्केट में एक नया फोन लॉन्च हो सकता है जिसका नाम OnePlus Nord CE 5 है. इस फोन से संबंधित सभी डिटेल्स.

OnePlus Nord CE 5 Launch Details: OnePlus Nord CE 5 अगले महीने लॉन्च किय् जा सकता है. इसके लॉन्च होने से पहले ही कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. सबसे पहले लॉन्च डेट की बात करें तो इसे 5 मई को लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन लीक्स सामने आ रहे हैं. OnePlus को अब तक नए Nord CE 5 वर्जन की घोषणा कर देनी चाहिए थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus Nord CE 5 में 7100mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह अपने डाउनग्रेड वेरिएंट से ज्याद होगी. OnePlus Nord CE 4 में 5500mAh की बैटरी दी गई होगी जिसे 1600 एमएएच बढ़ाई जा रही है. OnePlus सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल यूजर्स को स्लीक और लाइटवेट फोन देने के लिए किया गया है.
इसके अलावा, OnePlus को एक फास्ट चार्जर भी देना होगा जिससे बड़ी बैटरी को भरने में ज्यादा समय न लगे. इसके पहले के वर्जन के साथ 100W चार्जर दिया जाता था इसलिए OnePlus Nord CE 5 के साथ भी यही दिया जा सकता है.
OnePlus Nord CE 5 की संभावित डिटेल्स:
OnePlus Nord CE 5 में स्नैपड्रगैन 7 जेन 4 प्रोसेसर या मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 चिपसेट दिया जा सकता है. जबकि Nord CE 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वनप्लस अपने पिछले वर्जन की तरह ही UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के लिए सपोर्ट भी दिया जा सकता है. इसके डिस्प्ले और कैमरे से जुड़ी बाकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई हैं.
पिछले वर्जन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM डिमिंग तकनीक दी जा सकती है. वहीं, 6.7 इंच का FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले भी दिया जा सकता है.