menu-icon
India Daily

3000 रुपये धड़ाम गिरी OnePlus Nord 4 की कीमत, अब मिल रहा इतने में

OnePlus Nord 4 खरीदना है तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे. इन पर ICICI बैंक ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इनकी कीमत 3,000 रुपये कम हो जाएगी. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
OnePlus Nord 4
Courtesy: OnePlus

OnePlus Nord 4 कंपनी के लोकप्रिय मिड-रेंज फोन में से एक है. इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक कमाल का ऑफर है. इसे कंपनी की आधिकारिक वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर फ्रीडम डे सेल के दौरान छप्परफाड़ डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. यह भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में उपलब्ध है. अगर आपका बजट इतना ही है और आप एक बढ़िया फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं. 

कीमत जानने से पहले कुछ जरूरी फीचर्स पर नजर डालते हैं. OnePlus Nord 4 एक दमदार 5G फोन है जिसमें प्रीमियम डिजाइन, बड़ी बैटरी, चार साल तक एंड्रॉइड ओएस सपोर्ट, शानदार प्राइमरी कैमरा, अच्छी परफॉर्मेंस, शानदार AMOLED स्क्रीन और डस्ट-स्पलैश रेस्सिटेंट के लिए IP65 रेटिंग दी गई है. 

OnePlus Nord 4 की कीमत: 

  • OnePlus Nord 4 की कीमत की बात की जाए तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. अगर आप इस फोन को खरीदते समय ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके बाद फोन की कीमत 27,999 रुपये रह जाएगी. 

  • इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है. अगर आप इस फोन को खरीदते समय ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके बाद फोन की कीमत 29,999 रुपये रह जाएगी. 

  • इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है. अगर आप इस फोन को खरीदते समय ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके बाद फोन की कीमत 33,999 रुपये रह जाएगी. 

OnePlus Nord 4 के फीचर्स:

इसमें 6.74 इंच का U8+ OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC पर काम करात है. एंड्रॉइड 14 पर चलने वाले इस फोन में 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच दिया जाएगा. इस फोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है. 

फोटोग्राफी के लिए, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के लिए सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, 0809 AAC लीनियर मोटर और IR ब्लास्टर शामिल हैं. डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर भी है. यह IP65 रेटेड भी है, जिसका मतलब है कि यह बारिश के मौसम में भी टिक सकता है.