4 हजार रुपये कम हुई OnePlus Nord 3 5G की कीमत, अब इतने में खरीद पाएंगे फोन

OnePlus Nord 3 5G को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो न्यू ईयर से पहले कंपनी ने फोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती कर दी है, यहां जानें फोन की नई कीमत

OnePlus Nord 3 5G Price Cut: न्यू ईयर से पहले ही OnePlus Nord 3 5G की कीमत को कम कर दिया गया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस फोन को सस्ते में और कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. लॉन्च के समय इस फोन की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये थी लेकिन अब इसे कम कर दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम दी गई है. साथ ही 120 Hz AMOLED डिस्प्ले और 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. चलिए जानते हैं OnePlus Nord 3 5G की कीमत को कितना कम किया गया है. 

OnePlus Nord 3 5G पर डिस्काउंट:

  • इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्च कीमत 33,999 रुपये थी. लेकिन अब इसे 4,000 रुपये कम कर दिया गया है और इसे 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

  • इस फोन के 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्च कीमत 37,999 रुपये थी. अब इसकी कीमत भी 4,000 रुपये कम कर दिया गया है और इसे 33,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

  • इसे EMI पर भी खरीदा जा सकेगा. इसके लिए हर महीने न्यूनतम 1,454 रुपये देने होंगे. 

  • ICICI कार्ड है तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. 

  • पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 28,450 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन 1,549 रुपये में आपका हो सकता है. 

  • इस फोन को मिस्टी ग्रीन और टैम्पेस्ट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. 

OnePlus Nord 3 5G Offer on Amazon

OnePlus Nord 3 5G के फीचर्स:

डिस्प्ले 6.74 इंच, AMOLED FHD+, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 
रैम-स्टोरेज 8GB + 128GB | 16GB + 256GB
बैटरी 5000mAh, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग
रियर कैमरा 50MP + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा 16MP 
OS एंड्रॉइड 13.1 पर आधारित OxygenOS