इन OnePlus फोन यूजर्स की बल्ले-बल्ले, मिलेगी फ्री लाइफटाइम वारंटी
OnePlus Green Line Issue: OnePlus 13 के लॉन्च से पहले, कंपनी ने ग्रीन-लाइन समस्या को हल करने के लिए OnePlus Green Line Worry-Free Solution पेश किया है. इसमें नई तकनीकों और डिस्प्ले में एक्स्ट्रा लेयर जोड़ी जाएगी, जिससे ग्रीन-लाइन की समस्या कम होगी. इसके अलावा, OnePlus फोन, जिसमें OnePlus 13 भी शामिल है, पर डिस्प्ले की फ्री लाइफटाइम वारंटी दी जाएगी.
OnePlus Green Line Issue: OnePlus 13 के जनवरी में लॉन्च होने से पहले, OnePlus कंपनी ने एक अहम समस्या का समाधान दे दिया है. कई लोगों को वनप्लस के फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत आ रही थी. इस समस्या को कम करने और इसे ठीक करने के लिए, OnePlus ने कुछ नई तकनीकों और सॉल्यूशन्स को अपनाया है. इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह अपने फोन जिसमें OnePlus 13 शामिल होगा, के साथ डिस्प्ले की फ्री लाइफटाइम वारंटी देगी, जिससे यूजर्स को किसी भी तरह की कोई चिंता न हो.
OnePlus ने इस सॉल्यूशन का नाम OnePlus Green Line Worry-Free Solution रखा है. इसमें न केवल टेक्नोलॉजीकिल सॉल्यूशन शामिल हैं, बल्कि इसके साथ-साथ कुछ आफ्टर-सेल्स कमिटमेंट्स भी हैं जो OnePlus फोन खरीदने वाले यूजर्स को मिलेंगे. कंपनी ने बताया कि वह अब अपने फोन के डिस्प्ले में एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ने जा रही है जिससे ग्रीन-लाइन की समस्या का खतरा कम हो सके.
OnePlus इंडिया के CEO रॉबिन लू ने कहा, "OnePlus भारत में सबसे पहले ऐसी तकनीकी समाधानों को लेकर आया था, जो डिस्प्ले से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद करें. हम न केवल एमोलेड डिस्प्ले में टेक्नोलॉजिकल एडवांस्टमेंट्स को तेज कर रहे हैं, बल्कि हम भारतीय यूजर्स को लाइफटाइम वारंटी भी दे रहे हैं, जिससे हमारी टेक्नोलॉजी पर विश्वास और हमारी यूजर-फर्स्ट अप्रोच का पता चलता है."
OnePlus ने इस ग्रीन-लाइन समस्या के सॉल्यूशन के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिनमें डिस्प्ले को जोड़ने का तरीका बदलना और बेहतर ड्यूरेबिलिटी टेस्ट करना शामिल है. इन उपायों में एक नई Enhanced Edge Bonding Layer का इस्तेमाल किया गया है, जो OLED डिस्प्ले को नमी और ऑक्सीजन से बचाने के लिए एक बाधा की तरह काम करता है. इस तकनीक से डिस्प्ले की उम्र बढ़ाई जा सकेगी और ग्रीन-लाइन जैसी समस्याएं कम होंगी.
OnePlus ने यह भी बताया कि फोन की टेस्टिंग के लिए एक विशेष Double 85 Test किया जा रहा है, जिसमें फोन को 85 डिग्री सेल्सियस तापमान और 85% ह्यूमिडिटी चैंबर्स में रखा जाता है. यह टेस्ट फोन की उम्र बढ़ाने के लिए किया जाता है, जिससे यह देखा जा सके कि हाई टेम्प्रेचर और नमी के कारण डिस्प्ले पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है.
कंपनी ने यह आश्वासन दिया है कि नई तकनीक और ड्यूरेबिलिटी उपायों से OnePlus फोन में ग्रीन-लाइन की समस्या की संभावना कम होगी, और अगर फिर भी ऐसा कुछ होता है, तो यूजर्स को लाइफटाइम वारंटी के जरिए सेफ्टी मिलेगी. रॉबिन लू ने कहा, "हमने पिछले साल एक बड़ा कदम उठाया था और पहले से प्रभावित पुराने मॉडलों के लिए लाइफटाइम वारंटी दी थी. अब हम इसे हर OnePlus फोन पर लागू कर रहे हैं, जिससे हमारे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी का प्रमाण है."