menu-icon
India Daily

अब तक की सबसे कम कीतम पर मिल रहा OnePlus 13R, जानें नया प्राइस

OnePlus 13R Price Cut: अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां OnePlus 13R के बारे में बता रहे हैं जिस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus 13R Price Cut
Courtesy: OnePlus

OnePlus 13R Price Cut: अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां OnePlus 13R के बारे में बता रहे हैं जिस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह कंपनी की हाई-एंड सीरीज का किफायती मॉडल है. इस फोन को अमेजन से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.  इस फोन पर दिए गए ऑफर्स के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें.

OnePlus 13R पर मिल रही छूट: इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. इसे अमेजन से चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा. वहीं, 24,300 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं. हालांकि, किसी भी पुराने फोन की स्थिति पर ही उसकी एक्सचेंज वैल्यू निर्भर करेगी.

OnePlus 13R के फीचर्स: 

इसमें 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है जो 12 जीबी रैम से लैस है. इसके साथ ही 1 टीबी तक स्टोरेज भी दी गई है. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

OnePlus 13R में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम से लैस है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है जो OxygenOS 15 पर आधारित है.