OnePlus 13 Wireless Charging: OnePlus 13 के इस महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है. OnePlus के चीनी प्रमुख लुईस ली ने हाल ही में पुष्टि कर बताया है कि यह अपकमिंग फ्लैगशिप फोन BOE डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके बाद OnePlus 13 के चार्जिंग फीचर का भी खुलासा किया है. ली ने अपने वीबो पोस्ट में बताया कि स्मार्टफोन में मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा. इसके अलावा OnePlus 13 के ग्राहक वुड ग्रेन फोन केस खरीद सकेंगे, जो मैग्नेटिक सक्शन का सपोर्ट करेगा. इससे मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग की संभावना बढ़ती है.
ली ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि OnePlus 13 के लिए बैम्बू केस एक बार फिर से वापसी करेंगे. चार्जिंग कैपेबिलिटीज के अलावा, मैग्नेटिक सिस्टम वॉलेट केस जैसे एक्सेसरीज भी दी जा सकती हैं. इससे यूजर एक्सपीरियंस ज्यादा आसान हो जाएगा.
इस फोन में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 या स्नैपड्रैगन 8 एलीट दिया जा सकता है. यह एंड्रॉइड 14 पर काम कर सकता है जो ColorOS पर आधारित हो सकता है. पिछली लीक के अनुसार, OnePlus 13 में LYT-808 कैमरा सेंसर होगा, जिसका अपर्चर f/1.6 है. यह वही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो OnePlus 12 में दिया गया था.
एक और लीक के अनुसार, फोन के कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी शामिल होगा, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. OnePlus 13 बैटरी के मामले में OnePlus 12 की तुलना में बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है. इसमें 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है. लीक के अनुसार, इस फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.