OnePlus Smartphone Discount: OnePlus 12R कंपनी का लोकप्रिय फोन है जिसे कई यूजर्स पसंद करते हैं. इस फोन को खरीदने का यही सही समय है. इसे अमेजन और रिलायंस डिजिटल से कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. इन दोनों ही जगह फोन को डिस्काउंटेड रेट पर लिस्ट किया गया है. फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 120 हर्ट्ज का एमोलेड डिस्प्ले, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन की कीमत 40,000 रुपये से कम है. अगर आपका बजट इतना ही है और आप नया और लेटेस्ट फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे अच्छा ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा. OnePlus 12R को अमेजन और रिलायंस डिजिटल पर कितने कम में खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
OnePlus 12R को Amazon पर 39,998 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. इसके साथ 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 37,998 रुपये रह जाती है. वहीं, 19,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 1939 रुपये का EMI ऑफर भी उपलब्ध है.
OnePlus 12R को रिलायंस डिजिटल पर 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. इसके साथ Add to Cart या Buy Now बटन पर क्लिक करने के बाद 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 37,999 रुपये रह जाती है. वहीं, 1939 रुपये का EMI ऑफर भी उपलब्ध है.
इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी तक की रैम से लैस है. वहीं, 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है. इसके अलावा 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है.