menu-icon
India Daily
share--v1

भारत में इस दिन दस्तक देगा OnePlus 12, चीन से भी ज्यादा हो सकती है कीमत

OnePlus 12 को भारतीय मार्केट में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में क्या खास हो सकता है, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Shilpa Srivastava
OnePlus 12

हाइलाइट्स

  • OnePlus 12 होगा लॉन्च
  • 23 जनवरी को दे सकता है दस्तक

OnePlus 12 को लेकर पिछले काफी समय से लीक सामने आ रही हैं. फोन कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी भी अब तक नहीं दी गई है. लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फोन को 23 जनवरी को भारत समेत अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा. 

क्या हो सकती है कीमत: 
OnePlus 12 को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. इस फोन की कीमत 50,000 रुपये के करीब है. लेकिन इसे भारत में इससे मंहगा लॉन्च किए जाने की संभावना है. क्योंकि OnePlus 11 की भारत में कीमत 56,999 रुपये है. तो OnePlus 12 को करीब 60 हजार से लेकर 65 हजार के बीच में पेश किया जा सकता है. 

OnePlus 12 की संभावित कीमत:
इस फोन में 6.82 इंच का QHD+ 2K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होने की उम्मीद है. इसके साथ ही 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है. यह डॉल्बी विजन को सपोर्ट कर सकता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें लेटेस्ट LPDDR5X रैम दी जा सकती है.

यह फोन ड्यूल कारयो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है जिसके साथ बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. वहीं, दूसरा 64 मेगापिक्सल का OV64B सेंसर और तीसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा. इसका कैमरा सेटअप वनप्लस ओपन की तरह है. 

यह फोन रेन टच टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. कंपनी ने दावा किया है कि इसका डिस्प्ले तब भी काम करेगा जब यह गीला होगा. OnePlus 12 में 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. यह 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.