पूरी तरह बदल जाएगा आपके OnePlus स्मार्टफोन का लुक, एक क्लिक में हो जाएगा चेंज
OnePlus Android 15 Update: OnePlus 12 और OnePlus Open यूजर्स अपने फोन में एंड्रॉइड 15 बीटा अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं. यह कैसे करना है, चलिए जानते हैं.
OnePlus Android 15 Update: OnePlus ने OnePlus 12 और OnePlus Open यूजर्स के लिए एंड्रॉइड 15 बीटा 1 अपडेट जारी करने की घोषणा की है. यह रिलीज डेवलपर्स और एडवांस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. अगर आप अपने फोन में भी एंड्रॉइड का नया वर्जन चाहते हैं तो आप अपने फ्लैगशिप फोन में भी एंड्रॉइड 15 बीटा अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं. ये कैसे करना है हम आपको यहां बता रहे हैं.
OnePlus 12 और OnePlus Open में ऐसे डाउनलोड करें एंड्रॉइड 15:
-
सबसे पहले तो आपको वनप्लस की कम्यूनिटी साइट पर जाकर लेटेस्ट ROM अपग्रेड जिप पैकेज डाउनलोड करना होगा.
-
अब ROM अपग्रेड पैकेज को फोन स्टोरेज में कॉपी करें.
-
इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और फिर About device पर जाकर Version पर जाएं. इसके बाद Build number पर 7 बार टैप करें और अपना फोन पासवर्ड एंटर करें.
-
इसके बाद आप डेवलपर मोड में आ जाएंगे.
-
इसके बाद सेटिंग्स में जाएं. फिर About device पर जाकर Up to date पर टैप करें. फिर टॉप राइट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Local install पर जाएं और कॉरस्पॉन्डिंग इंस्टॉलेशन पैकेज पर क्लिक करें.
-
फिर Extract पर जाकर Upgrade पर क्लिक करें. अब इंतजार करें जब तक सिस्टम अपग्रेड 100% तक न हो जाए.
-
फिर फोन को रिस्टार्ट करें. अब आप एंड्रॉइड 15 का इस्तेमाल कर पाएंगे.
बता दें कि इस ROM फ्लैश पैकेज में आपको लिमिटेड फीचर्स ही मिलेंगे. साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि इसमें बहुत सारे बग शामिल हो सकते हैं. OnePlus ने एंड्रॉइड 15 के पहले बीटा वर्जन में उपलब्ध बग्स का खुलासा किया है.
कंपनी ने अपने कम्यूनिटी पोस्ट में कहा है कि अपने नवीनतम सामुदायिक पोस्ट में, कंपनी ने दावा किया कि OnePlus 12 यूजर्स जो एंड्रॉइड 15 बीटा वर्जन का इस्तेमाल करेंगे उन्हें ब्लूटूथ, वाई-फाई और स्मार्ट लॉक फंक्शन में कुछ परेशानी मिल सकती है. कुछ कैमरा फंक्शन भी इधर-उधर दिख सकते हैं. इसके अलावा, सिक्योरिटी सेटिंग्स को मॉडिफाई करने के बाद निजी हॉटस्पॉट काम नहीं कर पाएगा. इसके अलावा, स्क्रीनशॉट प्रीव्यू के दौरान ऑटो पिक्सलेट फंक्शन भी फेल हो जाता है.