WhatsApp Multi Device Feature: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन में से एक व्हाट्सएप है अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे व्यक्तिगत चैट हो या पेशेवर संचार, यूजर्स इस ऐप पर काफी निर्भर रहते हैं. खासतौर पर उन लोगों के लिए, जिनके पास कई डिवाइस हैं, व्हाट्सएप पर एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइसों पर एक्सेस करना एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने लिंक्ड डिवाइस फीचर पेश किया है, जिससे आप एक ही अकाउंट को कई डिवाइसों पर एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि फोन, टैबलेट या लैपटॉप. इस प्रोसेस को समझना आसान है.
व्हाट्सएप का लिंक्ड डिवाइस फीचर क्या है: लिंक्ड डिवाइस फीचर यूजर्स को उनके व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ चार डिवाइसों पर एक्सेस करने की अनुमति देता है. इस फीचर का खास फायदा यह है कि आपको अपने प्राइमरी फोन से कनेक्ट रहने की जरूरत नहीं है, यानी आप अपने लिंक्ड डिवाइसों पर मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए अपने फोन के ऑन या इंटरनेट से जुड़े होने का इंतजार नहीं करना पड़ता. यह खासतौर से उन लोगों के लिए मददगार है, जो कई डिवाइसों पर काम करते हैं या जिन्हें फोन और लैपटॉप या टैबलेट दोनों पर जुड़े रहना होता है. इस फीचर के लिए आपको ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा.
अपने मेन डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें.
स्क्रीन के ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स (मेनू आइकन) पर टैप करें और Linked Devices विकल्प चुनें.
Linked Devices सेक्शन में जाने के बाद, Link a Device विकल्प पर टैप करें. इससे QR कोड स्कैनर एक्टिव हो जाएगा.
अब अपने सेकेंडरी फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करें. अगर यह पहले से इंस्टॉल नहीं है. ऐप को खोलें.
अगर आपका सेकेंडरी फोन अलग नंबर पर है, तो आपको उस नंबर से लॉगिन करने के लिए कहा जा सकता है. इसे टालने के लिए, सेकेंडरी फोन की स्क्रीन पर तीन डॉट्स पर टैप करें और Link as a Companion Device विकल्प चुनें.
अब सेकेंडरी फोन पर एक QR कोड दिखाई देगा. अपने प्राइमरी फोन के QR स्कैनर से इस कोड को स्कैन करें. स्कैन सफल होने के बाद, आपके व्हाट्सएप चैट्स लोड होना शुरू हो जाएंगे, और आप दोनों फोन पर अपनी बातचीत देख सकेंगे.