OLX QR Code Scam: आपने भी कभी न कभी OLX का इस्तेमाल जरूर किया होगा. यहां से सामान खरीदा व बेचा जा सकता है. अगर आप अक्सर इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें बेंगलुरु के रहने वाले 27 साल सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिद्धार्थ बड़ी मुश्किल में फंस गए थे. दरअसल, इस स्कैम की शुरुआत एक एयर कूलर की बिक्री के तौर पर शुरू हुई. इस स्कैम में सिद्धार्थ ने करीब 2 लाख रुपये गंवाए हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, 29 अगस्त को सिद्धार्थ ने अपना एयर कूलर बेचने का फैसला किया और इसे OLX पर 5,200 रुपये की कीमत में लिस्ट कर दिया. इस पोस्ट पर कुछ ही समय में उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने खुद को श्रीकांत वर्मा बताया. उसने कहा कि वो व्हाइटफील्ड के एक पुराने फर्नीचर शोरूम के मालिक हैं.
वर्मा ने कहा कि वो कूलर खरीदना चाहता है. उसने कहा कि वो पहले पेमेंट कर देगा लेकिन सामान बाद में पिक करा लेगा. सिद्धार्थ इस बात पर मान गया. इसके बाद वर्मा ने सिद्धार्थ को एक 5 रुपये का क्यूआर कोड भेजा. उसने कहा कि पेमेंट के लिए इसे स्कैन कर लें. जैसे ही सिद्धार्थ ने यह कोड स्कैन किया तो उसे 5 रुपये मिल गए.
लेकिन परेशानी तब शुरू हुई जब वर्मा ने अगला क्यूआर कोड 5,200 रुपये का भेजा. इस बार पैसे मिलने के बजाय सिद्धार्थ के अकाउंट से उतनी ही राशि कट गई. वर्मा ने कहा कि यह कोई टेक्निकल एरर है. इस परेशानी को ठीक करने के लिए सिद्धार्थ ने नया कोड स्कैन किया. हर क्यूआर कोड के साथ उनका अकाउंट खाली होता गया. उसे समझ ही नहीं आया कि उसके साथ स्कैम हुआ है. व्यक्ति के अकाउंट से कुल मिलाकर 1.9 लाख रुपये से ज्यादा पैसे गायब हो गए.
इसके बाद वर्मा ने सिद्धार्थ को कहा कि वो उसका बैंक अकाउंट अपने अकाउंट से बेनिफिशियरी के तौर पर जोड़ दे. इसके बाद सिद्धार्थ को संदेह हुआ और उसने वर्मा को ब्लॉक कर दिया और साइबर हेल्पलाइन समेत लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी.