UPI New Feature: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन पेमेंट्स को लेकर एक नई सर्विस लॉन्च की है. इसकी मदद से लोग ATM पर बिना डेबिट कार्ड की मदद से ही पैसे जमा कर पाएंगे. जी हां, UPI के इस नए फीचर के साथ ऐसा करना आसान हो जाएगा और फिजिकल डेबिट कार्ड रखने की टेंशन भी खत्म हो जाएगी. चलिए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में.
फिनटेक फेस्ट 2024 के दौरान डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने कहा कि 2024 में UPI इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (UPI-ICD) सर्विस पेश की गई है जो यूजर्स को ATM में UPI के जरिए अपने या किसी और के अकाउंट में पैसा जमा करने के प्रोसेस को आसान बानएंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बयान में कहा, "UPI से जुड़े अपने मोबाइल नंबर, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) और अकाउंट IFSC की मदद से पैसे जमा किए जा सकेंगे. यह प्रोसेस बेहद ही आसान हो जाएगा."
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को ATM पर जाना होगा. फिर वहां पर Cash Deposit का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद अपना UPI-लिंक्ड मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस इनपुट करना होगा. फिर मशीन में पैसे डालने होंगे. बस इसके बाद आपका काम बिना एटीएम कार्ड के ही हो जाएगा. आपको बता दें कि UPI-ICD सर्विस अभी केवल उन ATM पर उपलब्ध है जो कैश रीसाइकलर टेक्नोलॉजी से लैस हैं. ये डिपॉजिट और विड्रॉल दोनों ही कर सकते हैं. सभी बैंक धीरे-धीरे अपने ATM नेटवर्क में इस सर्विस को शुरू करेंगे.
यह नया फीचर 2023 में उपलब्ध कराए गए उस फीचर पर आधारित है जिसमें UPI के जरिए पैसे निकाले जा सकते थे और कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती थी. इसका उद्देश्य पैसे जमा करने के प्रोसेस को आसान बनाना है और कार्ड पर निर्भरता को कम करना है. NPCI ने कहा कि यह फीचर देश भर के बैंकों में जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.