menu-icon
India Daily

Nothing phone 3a launched in India: कैमरा नहीं बवाल है, तीन रंगों में धमाल मचाने आ गया नथिंग फोन 3a सीरीज, भारत में लॉन्च

50W फ़ास्ट चार्जिंग, 5,000mAh की बैटरी औक दमदार कैमरा क्वालीटि के साथ नथिंग फोन 3a सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह आपको तीन रंगों में मिलेगा. भारत में कीमत ₹ 22,999 से शुरू होगी. इसे आप 11 मार्च, 2025 से ही खरीद पाएंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Nothing phone 3a launched in India
Courtesy: Pinterest

Nothing phone 3a launched:  क्या आप भी नथिंग के नए मॉडल को खरीदना का वेट कर रहें थे. कंपनी ने आपके इस इंतजार को खत्म करते हुए 3a प्रो और 3a को लॉन्च कर दिया है. जान लें कि लंदन की जानी मानी फोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इससे जुड़ी हर तरह की डिटेल्स को सामने रखा है.

कंपनी की मानें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

 प्रो मॉडल में 50MP पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप शामिल है, जबकि 3a में 50MP टेलीफ़ोटो लेंस है. दोनों ही नथिंग OS 3.1 (एंड्रॉइड 15) चलाते हैं और 26 LED जोन के साथ एक बेहतर ग्लिफ इंटरफेस पेश करते हैं.

दोनों डिवाइस में अधिक सममित डिजाइन और आंतरिक संरचना के साथ उन्नत ग्लास बैक पैनल है.

नथिंग फोन 3a प्रो की बैटरी

नथिंग फोन 3a प्रो में 5,000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट करती है;

  • 50 W वायर्ड चार्जिंग (केवल 56 मिनट में 0-100%)
  • 7.5 W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग


नथिंग फोन 3a प्रो डिस्प्ले

नथिंग फोन 3a में 6.77-इंच का लचीला AMOLED डिस्प्ले है और यह साथ आता है;

  1. 1080 x 2392 रिज़ॉल्यूशन
  2. 120 हर्ट्ज़ अनुकूली ताज़ा दर
  3. अधिकतम चमक 3000 निट्स
  4. पांडा ग्लास संरक्षण


नथिंग फोन 3a प्रो कैमरा डिटेल्स

नथिंग फोन 3a प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है;

  •  50 MP सैमसंग प्राइमरी सेंसर (OIS + EIS)
  • 50 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
  • 8 MP सोनी अल्ट्रा-वाइड सेंसर
  • और सेल्फी के लिए? 50 MP का फ्रंट कैमरा! 
  • वीडियो के लिए, उपयोगकर्ता 4K रिकॉर्डिंग, 120 FPS पर स्लो-मोशन और 4K और 1080p में टाइम लैप्स प्राप्त कर सकते हैं.

 नथिंग फोन 3a प्रो प्रोसेसर 

नथिंग फोन 3a प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जिसे 4 एनएम प्रक्रिया पर बनाया गया है. इसमें आठ-कोर सीपीयू, एक एड्रेनो जीपीयू और एआई-संचालित कार्यों के लिए क्वालकॉम का हेक्सागन एनपीयू है.

भारत में नथिंग फोन 3a सीरीज की कीमतें

नथिंग फोन 3ए सीरीज की भारत में कीमत ₹ 22,999 से शुरू होगी और यह 11 मार्च, 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

फोन 3a P रंग ऑप्शन

नथिंग फोन 3a प्रो तीन रंगों में आपको मिलेगा;

  1. काला
  2. सफेद
  3. नीला