Nothing phone 3a launched: क्या आप भी नथिंग के नए मॉडल को खरीदना का वेट कर रहें थे. कंपनी ने आपके इस इंतजार को खत्म करते हुए 3a प्रो और 3a को लॉन्च कर दिया है. जान लें कि लंदन की जानी मानी फोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इससे जुड़ी हर तरह की डिटेल्स को सामने रखा है.
कंपनी की मानें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है.
प्रो मॉडल में 50MP पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप शामिल है, जबकि 3a में 50MP टेलीफ़ोटो लेंस है. दोनों ही नथिंग OS 3.1 (एंड्रॉइड 15) चलाते हैं और 26 LED जोन के साथ एक बेहतर ग्लिफ इंटरफेस पेश करते हैं.
दोनों डिवाइस में अधिक सममित डिजाइन और आंतरिक संरचना के साथ उन्नत ग्लास बैक पैनल है.
नथिंग फोन 3a प्रो में 5,000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट करती है;
नथिंग फोन 3a में 6.77-इंच का लचीला AMOLED डिस्प्ले है और यह साथ आता है;
नथिंग फोन 3a प्रो में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है;
नथिंग फोन 3a प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है, जिसे 4 एनएम प्रक्रिया पर बनाया गया है. इसमें आठ-कोर सीपीयू, एक एड्रेनो जीपीयू और एआई-संचालित कार्यों के लिए क्वालकॉम का हेक्सागन एनपीयू है.
नथिंग फोन 3ए सीरीज की भारत में कीमत ₹ 22,999 से शुरू होगी और यह 11 मार्च, 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
नथिंग फोन 3a प्रो तीन रंगों में आपको मिलेगा;