menu-icon
India Daily

आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी Nothing Phone 3a की सेल, सस्ते में खरीदने का मौका

Nothing Phone 3a First Sale: Nothing Phone 3a को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था और आज दोपहर 13 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी. अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nothing Phone 3a First Sale

Nothing Phone 3a First Sale: Nothing Phone 3a को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था और आज दोपहर 13 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी. अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है. डिस्काउंट जानने से पहले इसकी कीमत पर नजर डालते हैं. इस फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि इन सभी कीमतों में 2,000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है. 3,000 रुपये के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिलेगा. Nothing Phone 3a 11 मार्च से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Nothing Phone 3a के फीचर्स: 

Nothing Phone 3a में 1080x2392 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फ्लैक्सिबल AMOLED डिस्प्ले, 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, गेमिंग मोड में 1000Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी, 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है.

इसमें 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है. f/1.88 अपर्चर, OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सैमसंग 1/1.57-इंच मेन सेंसर है. वहीं, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी 1/2.74-इंच टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. इसके अलावा EIS, 2x ऑप्टिकल, 4x इन-सेंसर और 30x डिजिटल ज़ूम के लिए सपोर्ट है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का सेंसर है.

 Nothing Phone 3a में 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 19 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत और 56 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाते हैं. सिक्योरिटी के लिए ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं . साथ ही धूल और पानी की छींटों से बचाने के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली है.