Nothing Phone 3 Series Launch: Nothing स्मार्टफोन कंपनी अपनी अपकमिंग लाइन-अप पर काम कर रही है. कंपनी 2025 में अपने तीन नए डिवाइसेज लॉन्च कर सकती है. इसमें Nothing Phone (3), Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Plus या Phone (3 Pro) भी पेश किए जा सकते हैं. कंपनी का पिछला मॉडल, Nothing Phone (2) जुलाई 2023 में लॉन्च हुआ था और Nothing Phone (2a) मार्च 2024 में पेश किया गया था. एक टिप्स्टर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लीक किया कि कंपनी तीन नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और यह डिवाइसेज 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च हो सकते हैं.
हाल ही में Nothing Phone (3) का मॉडल नंबर A059 गीकबेंचपर देखा गया था, जो इस फोन के फीचर्स की पुष्टि करता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम दी जा सकती है. गीकबेंच लिस्टिंग में, इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1149 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2813 अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित NothingOS 3.0 कस्टम स्किन के साथ आएगा.
Nothing Phone (3) मिड-रेंज सेगमेंट में एंट्री कर सकता है जैसा कि पहले Phone (1) में था. हालांकि, यह फोन (3) सीरीज का बेस वेरिएंट हो सकता है, क्योंकि A059 और A059P मॉडल IMEI डाटाबेस में पाए गए हैं और A059P प्रो वर्जन हो सकता है, जिसमें बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, Phone (3) में 6.5 इंच का डिस्प्ले और एक एक्शन बटन हो सकता है, जो iPhone के जैसे काम करेगा. यह कस्टमाइजेबल बटन यूजर्स को ऐप्स लॉन्च करने, सेटिंग्स बदलने और अपनी एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज करने की सुविधा देगा. प्रो वर्जन में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है.
अगर चिपसेट की जानकारी सही निकलती है, तो यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में फिर से वापसी करेगा. पिछली बार Nothing Phone (2) को 44,999 रुपये से शुरू किया गया था, जबकि Phone (1) की कीमत 32,999 रुपये थी. इस सीरीज के लॉन्च से स्मार्टफोन बाजार में नई हलचल मच सकती है.