Flipkart Sale: Nothing Phone 2a Plus को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था. इस फोन की कीमत को लॉन्च के कुछ ही दिन बाद फ्लिपकार्ट पर कम किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 27 दिसंबर से शुरू होने वाली है और इस दौरान फोन को 4,000 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकेगा. हालांकि, जिन लोगों के पास फ्लिपकार्ट प्लस की मेंबरशिप है उन्हें यह ऑफर एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को मिलेगा.
Nothing Phone 2a Plus की कीमत: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान Nothing Phone 2a Plus पर 4,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. इस ऑफर में 2,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट शामिल है जिसके बाद फोन की कीमत 23,999 रुपये रह जाएगी.
हालांकि, अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है तो आप Nothing Phone 2a खरीदने पर विचार कर सकते हैं. इसे सेल में 1,000 रुपये की छूट के बाद 18,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन की कीमत भारत में 18,999 रुपये है.
इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है. वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित नथिंग ओएस 2.6 पर काम करता है. इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट मौजूद है. यह फोन 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो 5जी प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है. साथ ही 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
फोन में डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है. इस फोन में IP54 रेटिंग दी गई है जिससे यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है. इसमें ग्लिफ इंटरफेस है. फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.