Nothing Phone 2a India Launch: Nothing कंपनी ने अपना तीसरा फोन Nothing Phone 2(a) लॉन्च कर दिया है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो SoC पर काम करता है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही दो 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही IP54-रेटेड बिल्ड दी गई है. फोन की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
Nothing Phone 2(a) की कीमत और सेल डेट:
लॉन्च ऑफर के तहत, Nothing Phone 2(a) को फ्लिपकार्ट के जरिए 12 मार्च को सिर्फ एक दिन के लिए 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही है. वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके अलावा, नौ महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी है.
Nothing Phone 2(a) के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित नथिंग ओएस 2.5 दिया गया है. फोन को तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे. इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन में HDR10+ सपोर्ट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो SoC के साथ 12GB तक रैम से लैस है. इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
फोन में दो 50 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं. पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का f/1.88 अपर्चर लेंस के साथ आता है. दूसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है जिसमें f/2.2 अपर्चर दिया गया है. फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है.फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. इसमें IP54 रेटिंग दी गई है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है. फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन ग्लिफ इंटरफेस के साथ आता है.