मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा Nothing Phone 2a, यहां जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स
Nothing ने अपने अगले फोन का नाम बता दिया है. कंपनी Phone 2a को लॉन्च करेगी. इस फोन में क्या कुछ दिया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी कंपनी ने दे दी है. इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी तो अभी नहीं दी गई है. अभी तक सिर्फ फोन का नाम ही बताया गया है. बता दें कि अभी तक Nothing ने दो फोन्स लॉन्च किए हैं जिनमें Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि Phone 2a को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जा सकता है.
Nothing Phone 2a की संभावित डिटेल्स:
कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को ऐसा बनाया जाएगा जिससे यूजर्स को हर दिन के काम में अच्छा एक्सपीरियंस मिले. इस फोन की कीमत को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. इनके अनुसार, फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत EUR 400 यानी करीब 37,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ भी पेश किया जा सकता है. इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा.
Nothing Phone 2a में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित Nothing OS 2.5 दिया जा सकता है. इसके साथ ही 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 1084 x 2412 पिक्सल रेजोल्यूशन दिए जाने की उम्मीद है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 1/1.5-इंच का 50 मेगापिक्सल का Samsung S5KNG9 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. वहीं, दूसरा 1/2.76-इंच 50 मेगापिक्सल Samsung S5KJN1 सेंसर हो सकता है जो अल्ट्रावाइड लेंस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.